महराजगंज: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने मदरसा बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें महराजगंज जिले के मेधावियों ने प्रदेश में अपना परचम लहराया है. मदरसा बोर्ड की इस परीक्षा में 3384 परीक्षार्थियों में 3059 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. जिले का परीक्षा परिणाम 90.4 फीसदी रहा.
जिले के इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी मिनहाज अली ने प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त करने के साथ ही जिले को टॉप किया है, जहां हाई स्कूल में जुड़वा बहनों ने 77.16 फीसद अंक प्राप्त कर संयुक्त रुप से जिले को टॉप किया, वहीं स्नातक में शमी और परस्नातक में मारिया ने जिले को टाॅप करके जिले का मान सम्मान बढ़ाया है.
जिले की टॉप 10 सूची में हाईस्कूल के 15, इंटर के 12, स्नातक के 11 तथा परास्नातक के 14 परीक्षार्थी हैं. इस मदरसा बोर्ड परीक्षा में जिले के कुल 3384 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया था, जिसमें 3059 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं और 325 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण घोषित किए गए हैं. जिले का परीक्षा परिणाम 90.4 फीसद रहा. श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के मदरसा इस्लामिया अहले सुन्नत फतहुल उलूम बड़हरागंजन के इंटरमीडिएट परीक्षार्थी मिनहाज अली ने 90.2 फीसद अंक प्राप्त कर प्रदेश की टॉप टेन सूची में सातवां तथा जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है.
हाईस्कूल की परीक्षा में मदरसा मोईनुल इस्लाम की जुड़वा बहन हिनाग्यास अख्तरी और सनाग्यास अख्तरी ने 77.16 फीसद अंक प्राप्त करके संयुक्त रूप से जिले को टाॅप किया है . मदरसा अरबिया अजीजिया मजहरूल उलूम निचलौल की छात्रा मारिया खातून ने स्नातक में और मदरसा जामिया रिजविया नूरुल उलूम सिविल लाइन महाराजगंज के छात्र शमी अख्तर ने प्रथम स्थान प्राप्त करके जिला टाॅप किया है.
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा आयोजित वर्ष 2020 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है , जिसमें 3059 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. मिनहाज अली ने आलिम की परीक्षा में प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है.