महराजगंज: पनियरा ब्लॉक की ग्रामसभा बसडीला में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय इन दिनों कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के गार्ड और शिक्षकों का आशियाना बना हुआ है. इस पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक मात्र 34 बच्चों का नामांकन है.
वहीं विद्यालय में चार कमरे बने हुए हैं, जिसमें एक कमरे पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के गार्ड और शिक्षकों का वर्षों से कब्जा है. विद्यालय के इस कमरे को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये विद्यालय शिक्षा के मंदिर के बजाय पूरी तरह आवास में तब्दील हो चुका है.
ये भी पढ़ें: महराजगंज: कोरोना वायरस को लेकर सोनौली बॉर्डर पर 525 पर्यटकों की हुई मेडिकल जांच
एक तरफ परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शिक्षा के लिए सरकार पानी की तरह पैसा बहा रही है. वहीं विद्यालय में तैनात जिम्मेदार सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं. सबसे बड़ी बात तो यह है कि किसके इशारे पर शिक्षकों ने विद्यालय के कमरे को आवास बना लिया है. इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.