महराजगंज: जिले में पुलिस ने सोमवार देर रात सदर कोतवाली से सटे शास्त्रीनगर मोहल्ले में ब्यूटी पार्लर की आड़ में दो माह से चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी की थी. इस कार्रवाई के दौरान दो नाबालिग सहित 6 लड़कियां और दो पुरुष पकड़े गए थे. सेक्स रैकेट में पकड़ी गई महिला से पूछताछ के बाद पुलिस ने कई अहम खुलासे किए हैं. पुलिस की पूछताछ में सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला ने बताया कि व्हाट्सएप पर ग्राहकों को लड़कियों की फोटो भेज कर पसंद कराई जाती थी. उसके संपर्क में कॉलेज की कुछ लड़कियां भी हैं. सेक्स रैकेट में पकड़ी गई दो लड़कियां सिसवां बाजार, एक भिटौली और एक बेतिया बिहार की रहने वाली है.
सेक्स रैकेट में पकड़ी गई एक महिला पुलिसकर्मियों के यहां खाना बनाती थी. उसे इस बात का भ्रम था कि पुलिस के करीब रहने के कारण उस पर कार्रवाई नहीं होगी. यदि मोहल्ले के लोग महिला की करतूतों पर सवाल उठाते तो उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी.
दरअसल सोमवार की रात शास्त्री नगर मोहल्ले में पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. इस घर में ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था. पुलिस को मौके से लड़कियों की तस्वीर वाला एक फोटो एल्बम भी बरामद हुआ था. जिस घर में सेक्स रैकेट चल रहा था, जब पुलिस ने उसके कमरों की तलाशी ली तो आपत्तिजनक सामान और दवाएं बरामद हुईं. पुलिस ने मौके से दो नाबालिग सहित 6 लड़कियां और दो ग्राहकों को हिरासत में लिया था. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-महराजगंज पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 6 लोग गिरफ्तार
शास्त्रीनगर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस से सेक्स रैकेट के बारे में शिकायत की थी. सोमवार रात कोतवाली प्रभारी एके सिंह और महिला थाना प्रभारी मनीषा सिंह ने फोर्स के साथ छापेमारी की. इसके बाद खुलासा हुआ.
-निवेश कटियार, अपर पुलिस अधीक्षक