ETV Bharat / state

10 लाख के लिए दोस्तों ने उतारा मौत के घाट, जमीन बेचने पर मिले थे रुपये - KANPUR CRIME NEWS

कानपुर में रुपये के लालच में तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया.

ETV Bharat
10 लाख के लालच में हत्या (pic credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 8:44 PM IST

कानपुर: कानपुर में तीन दोस्तों ने मिलकर रुपयों के लालच में अपने दोस्त की हत्या कर दी. मामला चकेरी थाना क्षेत्र का है. यहां 28 दिसंबर को चकेरी निवासी राकेश निषाद के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 28 दिसंबर की रात राकेश के दोस्तों और आरोपी सोनू वर्मा, शिवम गुप्ता और राजकश्यप ने मिलकर राकेश की हत्या कर दी थी. इसके बाद राकेश की बॉडी को प्लास्टिक की बोरी में भरकर काली नदी के पास फेंक दी थी. शुक्रवार को इस मामले का खुलासा डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने किया.

इसे भी पढ़ें - बरेली में मर्डर मिस्ट्री से उठा पर्दा, महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार - BAREILLY NEWS

10 लाख रुपये के लालच में हत्या: डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया, 28 दिसंबर से कुछ समय पहले ही राकेश ने एक जमीन बेची थी. इसमें उसे 10 लाख रुपये से अधिक की राशि मिली थी. यह बात राकेश ने अपने दोस्तों को बतायी थी. रुपये हड़पने के लिए सोनू वर्मा, शिवम गुप्ता और राजकश्यप ने पहले 28 दिसंबर को राकेश को उसके घर से लिया. फिर दो दोस्तों ने राकेश को श्यामनगर में एक शराब के ठेके पर जमकर शराब पिलाई. इसके बाद तीनों दोस्तों ने राकेश को पहले कन्नौज पहुंचाया और वहां उसे डराया-धमकाया. जब राकेश ने रुपये देने से मना किया, तो तीनों दोस्तों ने मिलकर राकेश का मर्डर कर दिया. डीसीपी पूर्वी ने कहा, तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा गया है. तीनों ने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है.

डीसीपी पूर्वी ने इस मामले में एसीपी चकेरी, थाना प्रभारी चकेरी समेत अन्य पुलिसकर्मियों की सराहना की. उन्होंने बताया, 28 दिसंबर से ही चकेरी थाना पुलिस टीम इस मामले में सक्रिय थी. राकेश के परिजनों से पूछताछ के मुताबिक पुलिस ने सबसे पहले दो दोस्तों को पकड़ा. उसके बाद कड़ी से कड़ी जुड़ी और फिर तीनों आरोपी ही पुलिस हिरासत में आ गए. डीसीपी पूर्वी ने कहा, जिन दोस्तों संग राकेश का दिनभर में अधिकतम समय व्यतीत होता था, उन्होंने ही राकेश को विश्वास में लेकर उसके साथ विश्वासघात किया और उसकी हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें - पत्नी, बच्चों को कमरे में बंद कर कारोबारी की गला दबाकर हत्या - LUCKNOW BUSINESSMAN MURDER

कानपुर: कानपुर में तीन दोस्तों ने मिलकर रुपयों के लालच में अपने दोस्त की हत्या कर दी. मामला चकेरी थाना क्षेत्र का है. यहां 28 दिसंबर को चकेरी निवासी राकेश निषाद के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 28 दिसंबर की रात राकेश के दोस्तों और आरोपी सोनू वर्मा, शिवम गुप्ता और राजकश्यप ने मिलकर राकेश की हत्या कर दी थी. इसके बाद राकेश की बॉडी को प्लास्टिक की बोरी में भरकर काली नदी के पास फेंक दी थी. शुक्रवार को इस मामले का खुलासा डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने किया.

इसे भी पढ़ें - बरेली में मर्डर मिस्ट्री से उठा पर्दा, महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार - BAREILLY NEWS

10 लाख रुपये के लालच में हत्या: डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया, 28 दिसंबर से कुछ समय पहले ही राकेश ने एक जमीन बेची थी. इसमें उसे 10 लाख रुपये से अधिक की राशि मिली थी. यह बात राकेश ने अपने दोस्तों को बतायी थी. रुपये हड़पने के लिए सोनू वर्मा, शिवम गुप्ता और राजकश्यप ने पहले 28 दिसंबर को राकेश को उसके घर से लिया. फिर दो दोस्तों ने राकेश को श्यामनगर में एक शराब के ठेके पर जमकर शराब पिलाई. इसके बाद तीनों दोस्तों ने राकेश को पहले कन्नौज पहुंचाया और वहां उसे डराया-धमकाया. जब राकेश ने रुपये देने से मना किया, तो तीनों दोस्तों ने मिलकर राकेश का मर्डर कर दिया. डीसीपी पूर्वी ने कहा, तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा गया है. तीनों ने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है.

डीसीपी पूर्वी ने इस मामले में एसीपी चकेरी, थाना प्रभारी चकेरी समेत अन्य पुलिसकर्मियों की सराहना की. उन्होंने बताया, 28 दिसंबर से ही चकेरी थाना पुलिस टीम इस मामले में सक्रिय थी. राकेश के परिजनों से पूछताछ के मुताबिक पुलिस ने सबसे पहले दो दोस्तों को पकड़ा. उसके बाद कड़ी से कड़ी जुड़ी और फिर तीनों आरोपी ही पुलिस हिरासत में आ गए. डीसीपी पूर्वी ने कहा, जिन दोस्तों संग राकेश का दिनभर में अधिकतम समय व्यतीत होता था, उन्होंने ही राकेश को विश्वास में लेकर उसके साथ विश्वासघात किया और उसकी हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें - पत्नी, बच्चों को कमरे में बंद कर कारोबारी की गला दबाकर हत्या - LUCKNOW BUSINESSMAN MURDER

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.