महराजगंज: लाॅकडाउन के कारण जिले के पनियरा क्षेत्र में गैस एजेंसी की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी नहीं होने पर उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सिलेंडर लेने के लिए रविवार को ब्लॉक मुख्यालय पर उपभोक्ताओं की भारी भीड़ लगी रही. जिससे पुलिस-प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव को ध्यान में रखते हुए वहां से हटा दिया. इस कारण उपभोक्ता बिना सिलेंडर लिए ही वापस लौट गए.
वहीं सिलेंडर लेने पहुंचे जनार्दन सिंह ने बताया कि गैस एजेंसी के द्वारा होम डिलीवरी नहीं की जा रही है. जिसकी शिकायत अधिकारियों से भी गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया. मजबूरन हम लोगों को लाॅकडाउन होने के बाद भी सिलेंडर लेने के लिए आना पड़ा. चार किलोमीटर की दूरी तय करके सिलेंडर लेने आए राकेश राय ने बताया कि एजेंसी के द्वारा होम डिलीवरी नहीं की जा रही है लेकिन पैसा पूरा लिया जाता है. सिलेंडर नहीं मिलने के कारण ब्लाॅक के सभी उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.