महराजगंज: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को कोरोना वायरस को लेकर जिले और भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर चल रही स्क्रीनिंग की जांच पड़ताल का औचक निरीक्षण किया. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने भारत-नेपाल सीमा के सोनौली में बने स्वास्थ्य कैम्प पर पहुंचकर जांच पड़ताल भी की.
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक नेपाल की सीमा से जुड़े अलग-अलग बॉर्डर पर करीब 10 लाख पर्यटकों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि एहतियात के तौर पर पूरे प्रदेश के जिला चिकित्सालयों में 820 बेड (आइसोलेशन) तैयार किये गए हैं.
इसे भी पढ़ें: महिला दिवस विशेष: इस ट्रेन के संचालन की पूरी जिम्मेदारी संभाल रही महिलाएं
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि बॉर्डर एरिया में तीन शिफ्ट में अलग-अलग डॉक्टरों की टीम विदेशी पर्यटकों की जांच पड़ताल की निगरानी कर रही है. वही उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना वायरस को लेकर हम पूरी तरह से तैयार है.