महराजगंज: जनपद में कोरोना वायरस का संक्रमण अब कलेक्ट्रेट मुख्यालय तक पहुंच गया है. इसमें एसडीएम सहित चार कलेक्ट्रेट के कर्मचारी और तीन स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसकी सूचना से पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया है.
बीते दो दिनों में जनपद से कई नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें रविवार को आई रिपोर्ट में दस लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसमें एक एसडीएम सहित कलेक्ट्रेट के अलग-अलग विभाग के चार कर्मचारी और तीन स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं. वहीं इसकी सूचना के बाद संक्रमित पाए गए लोगों से मिलने-जुलने वाले लोगों की जांच की जा रही है. वहीं कलेक्ट्रेट परिसर के संक्रमित पाए गए विभागों के कर्मचारियों के कार्यस्थल और कार्यालय को सैनिटाइज किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों के संपर्क में आये लोगों की भी जांच की जा रही है.