महाराजगंज: सरकार द्वारा जनता के लिए लागू की गई कई जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की होती है. लेकिनअधिकारियों की लापरवाही से कई गरीब एवं पात्र लोग आज भी सरकार की योजनाओं से वंचित रह जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला जनपद के नौतनवा नगर पालिका क्षेत्र में सामने आया है. यहां का एक परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के चक्कर लगाकर थक चुका है और ठंड और बरसात में झोपड़ी में रहने को मजबूर है.
रुंधे हुए गले से चंद्रावती बताती हैं कि कई बार आवास योजना के लिए उसने आवेदन किया. नेताओं से लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों के चक्कर काटे लेकिन उसे आज तक आवास नसीब नहीं हुआ. जिसकी वजह से आज भी वह प्लास्टिक की चादर लगाकर झोपड़ी में रहने को मजबूर है. जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला आया है, रिकॉर्ड चेक कराया गया है. महिला आवास योजना के लिए पात्र है, जिसके लिए स्वीकृति दे दी गई है. जल्द ही योजना की धनराशि चंद्रावती महिला के खाते में भेज दी जाएगी.