महराजगंज: सदर कोतवाली क्षेत्र में प्रेम संबंध को लेकर सगे भाई ने अपनी बहन पर सोमवार को चाकू से ताबड़तोड़ हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. लड़की को गंभीर हालत में प्राथमिक इलाज के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान देर शाम युवती को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक घुघली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का अपने ही गांव के एक इंटरकास्ट लड़के से प्रेम संबंध था. युवती युवक से शादी करने चाहती है. जब इसकी जानकारी भाई को मिली तो उसने अपनी बहन को प्रेम संबंध खत्म करने की बात कही. उसने कई बार बहन को डांट फटकार भी लगाई. लेकिन, वह मानने को तैयार नहीं थी. इसी बात से नाराज भाई आज सोमवार की दोपहर अपनी बहन को बहला-फुसलाकर महराजगंज घुमाने ले आया. जब वह कोतवाली क्षेत्र के गौनरिया पुल के पास पहुंचा और बहन से कहा कि प्रेमी को छोड़ेगी या नहीं. जब बहन ने इनकार किया तो भाई ने बहन पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया.
इसे भी पढे़-ब्वॉयफ्रेंड से बात करने से रोकने पर चचेरी बहनों ने दी जान, कमरे में मिली दोनों की लाश
इस दौरान ग्रामीणों ने युवक को युवती पर चाकू से वार करते हुए देख लिया. इसके बाद मौके से फरार हो रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी पिटाई की और सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया. वहीं, पुलिस ने एंबुलेंस से घायल युवती को सदर अस्पताल भेजा. युवती की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि हमले से युवती सड़क पर गिर गई और चीखने लगी. लेकिन, उसका भाई रुका नहीं. वह 1 मिनट में लगभग 20 से 25 बार चाकू से अपने बहन के पेट और गले पर वार करता रहा. युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने इस मामले को देखते हुए आरोपी भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. लड़की की मौत की सूचना के बाद से ही घुघली थाना क्षेत्र में स्थित गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. सीओ अजय सिंह चौहान ने बताया कि इस संवेदनशील घटना के बाद से पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. गांव में शांति व्यवस्था कायम है. आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले की कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़े-रिटायर्ड उपनिरीक्षक के बेटे की गला रेतकर हत्या, आम के बाग में मिला शव