ETV Bharat / state

टिक-टॉक पर छाई महराजगंज की अंजली, मिलने लगे एलबम के ऑफर

author img

By

Published : Feb 13, 2020, 10:52 AM IST

यूपी के महराजगंज की लड़की ने टिक-टॉक पर वीडियो बनाया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गई. 22 लाख लोगों ने उसके वीडियो देखे और 1.4 लाख फॉलोअर्स बन गए. अब अंजली को एलबम के ऑफर भी मिलने लगे हैं.

टिक-टॉक स्टार अंजली चौहान
टिक-टॉक स्टार अंजली चौहान.

महराजगंज: जनपद के महाशय वार्ड की रहने वाली अंजली चौहान इन दिनों टिक-टॉक स्टार बन गई है. सीमित संसाधनों और बिना किसी प्रशिक्षण के अपने प्रतिभा को नई उड़ान देने के लिए सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर डांसिंग और सिंगिंग का जलवा बिखेर रही है.

टिक-टॉक स्टार अंजली चौहान.

अंजली बनी टिक-टॉक स्टार

हमलोगों ने कई ऐसे स्टार देखें है जो सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया भर में छा गए हैं. ऐसी ही एक गरीब परिवार की लड़की जो कि जिले के निचलौल तहसील के महाशय वार्ड की रहने वाली अंजली चौहान है. इन्होंने अपने परिवार से छुपकर टिक-टॉक पर विडियों डालना शुरू किया और चंद दिनों में इनके चाहने वालों की संख्या मिलियन में पहुंच गई.

माधुरी दीक्षित की हैं फैन

अंजली ने बताया कि वह माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन हैं और उन्हें अपना आदर्श मानती हैं. अंजली बचपन से डांस की शौकीन हैं. अंजली जब हाइस्कूल में थी तभी इनके पिता का देहांत हो गया था, इनके बड़े भाइयों ने जैसे-तैसे इनकी आगे की शिक्षा कराई और अभी अंजली बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हैं.

1.4 लाख हैं फॉलोवर्स

डांस के अनुभव के बारे में अंजली ने बताया कि यहां कोई ऐसा एकेडमी स्थान नहीं है, जहां डांस सीखा जा सके. हमने जो भी डांस सीखा है वह टीवी से ही सीखा है. अंजली के टिक-टॉक प्रोफाइल पर लगभग 1.4 लाख फॉलोवर्स और 22 लाख व्यूअर बन गए हैं. अंजली के वीडियो को यूजर खूब पसंद कर रहे हैं और तेजी से शेयर भी कर रहे हैं. अंजली को कई एल्बम के ऑफर भी मिलने लगे हैं. अंजली गाना-गाने का भी शौक रखती हैं और वह भी बिना किसी इंस्ट्रूमेंट के.

इसे भी पढ़ें:- महराजगंज: ग्रामीणों ने चंदन नदी पर बना दिया उम्मीदों का पुल

महराजगंज: जनपद के महाशय वार्ड की रहने वाली अंजली चौहान इन दिनों टिक-टॉक स्टार बन गई है. सीमित संसाधनों और बिना किसी प्रशिक्षण के अपने प्रतिभा को नई उड़ान देने के लिए सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर डांसिंग और सिंगिंग का जलवा बिखेर रही है.

टिक-टॉक स्टार अंजली चौहान.

अंजली बनी टिक-टॉक स्टार

हमलोगों ने कई ऐसे स्टार देखें है जो सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया भर में छा गए हैं. ऐसी ही एक गरीब परिवार की लड़की जो कि जिले के निचलौल तहसील के महाशय वार्ड की रहने वाली अंजली चौहान है. इन्होंने अपने परिवार से छुपकर टिक-टॉक पर विडियों डालना शुरू किया और चंद दिनों में इनके चाहने वालों की संख्या मिलियन में पहुंच गई.

माधुरी दीक्षित की हैं फैन

अंजली ने बताया कि वह माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन हैं और उन्हें अपना आदर्श मानती हैं. अंजली बचपन से डांस की शौकीन हैं. अंजली जब हाइस्कूल में थी तभी इनके पिता का देहांत हो गया था, इनके बड़े भाइयों ने जैसे-तैसे इनकी आगे की शिक्षा कराई और अभी अंजली बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हैं.

1.4 लाख हैं फॉलोवर्स

डांस के अनुभव के बारे में अंजली ने बताया कि यहां कोई ऐसा एकेडमी स्थान नहीं है, जहां डांस सीखा जा सके. हमने जो भी डांस सीखा है वह टीवी से ही सीखा है. अंजली के टिक-टॉक प्रोफाइल पर लगभग 1.4 लाख फॉलोवर्स और 22 लाख व्यूअर बन गए हैं. अंजली के वीडियो को यूजर खूब पसंद कर रहे हैं और तेजी से शेयर भी कर रहे हैं. अंजली को कई एल्बम के ऑफर भी मिलने लगे हैं. अंजली गाना-गाने का भी शौक रखती हैं और वह भी बिना किसी इंस्ट्रूमेंट के.

इसे भी पढ़ें:- महराजगंज: ग्रामीणों ने चंदन नदी पर बना दिया उम्मीदों का पुल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.