महराजगंज: जिले में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि से जहां हड़कंप मचा हुआ है, वहीं रविवार को देर शाम कलेक्ट्रेट के एक अधिकारी व चार कर्मचारी सहित 23 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव पाई गई. इन मरीजों के मामले सामने आने पर एक्टिव मरीजों की संख्या 63 हो गई है. जिले में अभी तक कोरोना से 3 लोगों की मौत हो चुकी है.
कलेक्ट्रेट को सील कर किया जा रहा सैनिटाइज
इन कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के संपर्क में आए उन लोगों को चिन्हित कर क्वारंटाइन किया जा रहा है. जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार के निर्देश पर कलेक्ट्रेट को सील करके सैनिटाइज कराया जा रहा है. शहर के सभी चौराहे पर जिला प्रशासन द्वारा आने जाने वाले सभी लोगों की चेकिंग किया जा रहा है. मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
रेंडम सेलेक्शन में लिया गया था नमूना
रविवार को जिन 23 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है उसमें छह कोरोना संक्रमण का पता रेंडम सेलेक्शन में लिए गए नमूनों से हुआ है. कलेक्ट्रेट के एक अधिकारी और चार कर्मियों का रेंडम सेलेक्शन में ही नमूना लिया गया था. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा के दो स्वास्थ कर्मी और सदर ब्लाक के एक संक्रमित का रेंडम सेलेक्शन में लिए गए नमूनों से खुलासा हुआ है.
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने बताया कि रविवार को आई जांच रिपोर्ट में कलेक्ट्रेट के एक अधिकारी व चार कर्मचारी सहित 23 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है. जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 217 हो गई है, जिसमें इलाज के बाद 151 स्वस्थ्य हो गए हैं और 3 लोगों की मौत हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 63 है.