लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज स्थित विधानसभा पर गुरुवार सुबह लगभग 12 बजे कासगंज से पहुंचा एक युवक आत्मदाह करने का प्रयास कर रहा था. तभी मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उस युवक को आग लगाने से पहले ही पकड़ लिया और थाने ले गई. पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो जमीन विवाद का मामला सामने आया. मामले में सुनवाई न होने के कारण युवक परेशान था इसीलिए उसने यह कदम उठाया.
हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि कासगंज से एक युवक जिसका नाम जसवंत सिंह पुत्र मोहनलाल अहमद देव नगर कासगंज का रहने वाला है. वह आज विधानसभा गेट नंबर 2 पर आत्मदाह करने पहुंचा था. युवक मिट्टी का तेल डाल रहा था, लेकिन आत्मदाह करने से पहले ही उसे पकड़ लिया गया. उससे पूछताछ की गई तो युवक ने बताया कि अहमद देव नगर में दबंग महेंद्र पाल और राम बहादुर ने उसकी जमीन पर कब्जा कर रखा है. इसको लेकर वह लगातार थाना सुनगढ़ी के चक्कर काट रहा है, लेकिन कोई सुनवाई न होने के कारण वह विधानसभा आत्मदाह करने के लिए पहुंचा था. पुलिस ने उसकी तहरीर लेकर मामले पर कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे वापस कासगंज जाने की हिदायत देकर छोड़ दिया है.