ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला आम के बाग में शव, हत्या की आशंका - युवक की हत्या

लखनऊ के मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. ग्रामिणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बताया जाता है कि मृतक के पिता ने दो शादियां की हैं.

युवक की हत्या.
युवक की हत्या.
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 9:44 PM IST

लखनऊः मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक आम के बाग में एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस आशंका जाता रही है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को आम के बाग में छोड़कर आरोपी फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

युवक की हत्या की आशंका

सूरज रावत 30 पुत्र नेकराम रावत निवासी ग्राम वाजिदनगर का शव भदवाना निवासी इब्राहिम के आम के बाग में मिलने से हड़कम्प मच गया. शाम को शौच के लिए गए ग्रामीणों ने शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

मृतक के शरीर पर नहीं है कोई निशान

बताया जाता है कि पुलिस को मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. मृतक के पिता ने दो शादियां की थी. मृतक सूरज पहली पत्नी का पुत्र बताया जा रहा है. पिता नेकराम दूसरी पत्नी के साथ गांव में ही रहते हैं. वहीं मृतक सूरज गांव में ही अलग मकान में रहता था. पुलिस सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है.

एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊः मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक आम के बाग में एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस आशंका जाता रही है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को आम के बाग में छोड़कर आरोपी फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

युवक की हत्या की आशंका

सूरज रावत 30 पुत्र नेकराम रावत निवासी ग्राम वाजिदनगर का शव भदवाना निवासी इब्राहिम के आम के बाग में मिलने से हड़कम्प मच गया. शाम को शौच के लिए गए ग्रामीणों ने शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

मृतक के शरीर पर नहीं है कोई निशान

बताया जाता है कि पुलिस को मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. मृतक के पिता ने दो शादियां की थी. मृतक सूरज पहली पत्नी का पुत्र बताया जा रहा है. पिता नेकराम दूसरी पत्नी के साथ गांव में ही रहते हैं. वहीं मृतक सूरज गांव में ही अलग मकान में रहता था. पुलिस सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है.

एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.