लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट यूथ फेस्टिवल ओजस-21 का 26-27 नवंबर को आयोजन कर रहा है. जिसमें, राजधानी और आसपास के इलाकों के 50 से ज्यादा कॉलेजों के स्टूडेंट्स शामिल होने जा रहे हैं. इस फेस्टिवल का सबसे बड़ा आकर्षक रॉक बैंड द लोकल ट्रेन है. इसके साथ ही डीजे अवि और मिस्टर फनी बोन्स रजत चौहान की कॉमेडी भी लोगों को गुदगुदाएगी.
यह भी पढ़ें- बिजली चोरी पर बजेगा अलार्म, ताजनगरी में लगाए जा रहे एडवांस इलेक्ट्रॉनिक मीटर
इंस्टिट्यूट की निदेशिका डॉक्टर कविता पाठक ने लखनऊ स्थित संस्थान परिसर में इसकी घोषणा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ओजस संस्थान का सबसे बड़ा तथा बहुप्रतीक्षित छात्र उत्सव है. यह सभी प्रतिभाशाली छात्रों को अपने हुनर को दिखाने का एक असाधारण अवसर प्रदान करता है तथा प्रयोगिताओं के माध्यम से छात्रों के नेतृत्व कौशल, छिपी क्षमताओं को बढ़ाने और खुद को एक्स्प्लोर करने का अवसर प्रदान करेगा. इस वर्ष ओजस की थीम “दि वूका ओडेसी” है जो एक प्रगतिशील प्रतिस्पर्धी दुनिया के साथ बने रहने के लिए परिवर्तन की यात्रा पर विचार को चित्रित करता है.
ओजस-21 में संगीत, कला, साहित्य और प्रश्नोत्तरी से लेकर 20 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इनके अलावा बैटल ऑफ बैन्ड्स, फैशनिस्टा, स्टैंड-अप कॉमेडी, सेलेब्रिटी बैंन्ड नाइट, डीजे नाइट आदि का भी आयोजन किया जायेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप