ETV Bharat / state

नाले में डूबने से युवक की मौत, तीन दिन से था लापता - noida news

नोएडा में एक युवक की नाले में डूबने से मौत हो गई. युवक घर से तीन दिन से लापता था. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. युवक की मौत के बाद घर में मातम पसरा है.

नाले में डूबने से युवक की मौत
नाले में डूबने से युवक की मौत
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 10:54 PM IST

नोएडा: सेक्टर-81 मेट्रो स्टेशन के पास चार नवंबर को एक युवक नाले में शराब के नशे में गिर गया था. उस वक्त प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद थाना फेज-2 और सेक्टर-39 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर सर्विस की गाड़ियों से युवक की खोजबीन की, लेकिन वो असफल रहे.

उस युवक का शव रविवार सुबह पानी में फूलने के कारण दिखाई दिया. थाना फेज-2 पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. युवक की पहचान सूरज के रूप में हुई. वह सलारपुर का रहने वाला है. युवक घर से भाई को यह बोलकर निकला था कि वो अभी आता है, लेकिन वो घर लौटा जरूर, लेकिन मृत अवस्था में.

इसे भी पढ़ें: नोएडा में महिला से लूट करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार

डीसीपी सेंट्रल ज़ोन हरिश चंदर का कहना है कि चार नवंबर को एक युवक के नाले में गिरने की सूचना मिली थी, जिसके बाद थाना फेज-2 पुलिस और थाना- 39 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से उसको काफी तलाशने की कोशिश की थी, लेकिन न तो युवक मिला, ना उसका शव मिला. आज सुबह पानी में फूलने की वजह से युवक का शव दिखाई दिया. थाना फेज-2 पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

नोएडा: सेक्टर-81 मेट्रो स्टेशन के पास चार नवंबर को एक युवक नाले में शराब के नशे में गिर गया था. उस वक्त प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद थाना फेज-2 और सेक्टर-39 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर सर्विस की गाड़ियों से युवक की खोजबीन की, लेकिन वो असफल रहे.

उस युवक का शव रविवार सुबह पानी में फूलने के कारण दिखाई दिया. थाना फेज-2 पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. युवक की पहचान सूरज के रूप में हुई. वह सलारपुर का रहने वाला है. युवक घर से भाई को यह बोलकर निकला था कि वो अभी आता है, लेकिन वो घर लौटा जरूर, लेकिन मृत अवस्था में.

इसे भी पढ़ें: नोएडा में महिला से लूट करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार

डीसीपी सेंट्रल ज़ोन हरिश चंदर का कहना है कि चार नवंबर को एक युवक के नाले में गिरने की सूचना मिली थी, जिसके बाद थाना फेज-2 पुलिस और थाना- 39 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से उसको काफी तलाशने की कोशिश की थी, लेकिन न तो युवक मिला, ना उसका शव मिला. आज सुबह पानी में फूलने की वजह से युवक का शव दिखाई दिया. थाना फेज-2 पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.