लखनऊ: राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक तालाब में युवक का शव पानी में उतराता मिला. सुबह करीब 11 बजे स्थानीय लोगों ने इलाकाई पुलिस को घटना की सूचना दी. शव की शिनाख्त शकील अली रुस्तम नगर थाना सहादतगंज के रूप में हुई. ठाकुरगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
राजधानी लखनऊ में बीते दिनों संदिग्ध हालत में कई मौतें हुई हैं. ताजा मामला राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का है, जहां घंटाघर स्थित तालाब में डूबकर एक युवक की मौत हो गई. ठाकुरगंज थाना पुलिस ने शव को बरामद कर शिनाख्त की, जिससे पता चला कि यह युवक शकील अली रुस्तम नगर थाना सहादतगंज का रहने वाला है. युवक बीते तीन दिन से लापता था, जिसकी गुमशुदगी का मुकदमा परिजनों ने सहादतगंज थाने में दर्ज कराया था.
परिजनों के अनुसार युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, वह नशे का आदी था. ठाकुरगंज थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मृतक युवक के पास से एक मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद हुआ, जिससे उसकी शिनाख्त की हुई और उनके परिजनों से संपर्क किया गया. उसके बाद मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.