लखनऊ: राजधानी में बेरोजगारों के पक्ष में सरकार पर दबाव बनाना यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया. बुधवार देर शाम यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता हजरतगंज स्थित श्रीराम टावर के सामने शांतिपूर्ण ढंग से मोमबत्ती जलाकर बेरोजगार के पक्ष में प्रदर्शन करने वाले थे. वे यहां पर जमा होने लगे थे. इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इस पर कांग्रेस पार्टी ने नाराजगी जताई है.
इसी को समर्थन देने के लिए हजरतगंज में यूथ कांग्रेस के नेता इकट्ठा हुए थे, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे इन नेताओं को हिरासत में ले लिया. इससे कांग्रेस पार्टी के नेताओं में नाराजगी है. उनका कहना है कि सरकार हर तरह से उनकी आवाज दबाना चाहती है. युवा बेरोजगार हैं. उनके समर्थन में पार्टी के नेता अगर प्रदर्शन कर रहे हैं तो सरकार उन्हें प्रदर्शन करने तक से रोक रही है. यह बिल्कुल भी सही नहीं है.