लखनऊ: सत्यम अवस्थी (52) के अर्धशतक के बाद सटीक गेंदबाजी से यूथ क्रिकेट क्लब ने द्वितीय गौरव मेहता स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब सेंट्रल क्लब को 75 रन से हराकर जीत लिया. चौक स्टेडियम पर खेले गए फाइनल मुकाबले में यूथ क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 35 ओवर के मैच में 31 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 129 रन का स्कोर बनाया.
टीम की बल्लेबाजी दबाव का शिकार रही और शीर्ष दो बल्लेबाज 31 रन पर आउट हो गए. फिर चौथे नंबर पर सत्यम अवस्थी ने 57 गेंदों पर 7 चौके से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. इसके अलावा विनायक निगम 16 रन बनाकर दहाई का आंकड़ा पार कर सके. सेंट्रल क्लब से नमन तिवारी ने 5 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
फाइनल में सेंट्रल क्लब को 75 रन से दी मात
पिंटू गौतम ने 7 ओवर में 26 रन, सत्यम पाण्डेय ने 7 ओवर में 31 रन और यश कुमार ने 5 ओवर में 28 रन देकर दो-दो विकेट लिए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट्रल क्लब की पूरी टीम 20.2 ओवर में 54 रन पर ही ढेर हो गई. यूथ क्लब के गेंदबाजों के आगे टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई.
सेंट्रल क्लब की पूरी टीम 54 रन पर आउट
टीम के शीर्ष तीन विकेट 7 रन के कुल स्कोर और अगले चार विकेट 24 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गए. निचले क्रम में नौवें नंबर पर नमन तिवारी (14) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. यूथ क्लब से कृतज्ञ सिंह ने 5 ओवर में 10 रन और सौरभ सिंह ने 1.2 ओवर में 4 रन देकर दो-दो विकेट झटके. सत्यम अवस्थी, शिवम जायसवाल, मुबस्सिर इस्लाम को एक-एक विकेट मिला.
इसे भी पढ़ें:- सूर्य प्रताप की धारदार गेंदबाजी से शाकुंभरी क्लब सेमीफाइनल में
विशिष्ट पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज वरूण पी. सिंह, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सत्यम अवस्थी और मैन ऑफ द टूर्नामेंट यश साहनी चुने गए. समापन समारोह में गौरव मेहता के पिता बलदेव मेहता ने पुरस्कार वितरित किए.