लखनऊ : राजधानी के ठाकुरगंज में मंगलवार देर रात एक दबंग ने दुकानें बंद कराए जाने को लेकर कई बार फायर कर दिए. फायर होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने अज्ञात दबंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बुधवार को आरोपी जैद नामक युवक को गिरफ्तार (Youth arrested for firing in Lucknow) कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, राजधानी में मंगलवार देर रात एक दबंग युवक द्वारा ठाकुरगंज थाना अंतर्गत सरफराजगंज जिन्नातो वाली मस्जिद के पास सरेआम गोलियां चलाकर दुकानें बंद कराने का मामला सामने आया था. फायरिंग होने के बाद क्षेत्र के लोग सहम गए. पूरी घटना दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वायरल खबर का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तत्काल अज्ञात युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया. विवेचना के दौरान जैद का नाम प्रकाश में आया, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विजय कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम जैद है. आरोपी बरौरा हुसैनबाड़ी का रहने वाला है. जिसने वाहवाही लूटने के लिए यह सब किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जैद की एक युवक से लेन-देन की बात सामने निकल कर आई है. आरोपी से उक्त घटना को लेकर कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. आरोपी के ऊपर ठाकुरगंज व पड़ोस के थानों में आपराधिक इतिहास की भी जानकारी ली जा रही है.