लखनऊः दुबग्गा में सोमवार शाम युवक के अपहरण होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस आनन-फानन में युवक को खोजने में लग गई. देर रात तक युवक का पता नहीं चल सका. हालांकि पुलिस का कहना है कि परिजन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
112 पर दी थी अपहरण की सूचना
प्रदीप निवासी छंदोईया खेड़ा ने भाई आशीष करीब (23) के अपहरण होने की सूचना डायल 112 पर दी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई. आशीष के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई तो लास्ट लोकेशन बालागंज में मिली. उसके बाद उसका मोबाइल बंद बताने लगा.
इसे भी पढ़ें- मामूली विवाद में बीच सड़क पर चले लात-घूंसे, देखें वीडियो
रिपोर्ट दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस
चौकी प्रभारी दिलशाद चौधरी ने बताया आशीष मरे हुए पशुओं की खाल छीलने का काम करता है. वह शराब पीने का आदि है. परिजन की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. अपहरण होने की बात गलत है. इस संबंध में काकोरी एसीपी आशुतोष कुमार ने बताया आशीष को तलाशने का प्रयास किया जा रहा है.