लखनऊ: योगी सरकार में लापरवाही, अनियमितता पर कार्रवाई जारी है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ACS श्रम सुरेश चंद्रा ने मेरठ के सहायक निदेशक कारखाना रवि प्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया. बिजनौर में सितंबर 2018 में मीथेन गैस टैंक फटने से 7 लोगों की मौत के मामले में य़ह एक्शन लिया गया है.
साल 2018 में नगीना मार्ग स्थित मोहित पेट्रो केमिकल फैक्ट्री में मीथेन गैस का रिसाव बंद करने के वास्ते वेल्डिंग करते समय टैंक में हुए विस्फोट से सात मजदूरों की मौत हो गई थी. चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए थे. गुस्साए लोगों ने नगीना मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा किया था. डीएम ने लापता लोगों की तलाश के बाद फैक्ट्री को सील करने के निर्देश दिए थे. शहर कोतवाली में फैक्ट्री के मालिक कुलदीप जैन और मुख्य प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इसी मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह कार्रवाई की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप