ETV Bharat / state

योगी सरकार सिंचाई विभाग में जल्द करेगी 14,367 पदों पर नियुक्तियां - लखनऊ खबर

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अब बड़े पैमाने पर भर्ती करने जा रही है. इसके लिए सीएम योगी की सरकार की ओर से सिंचाई विभाग जल्द ही बड़े पैमाने पर भर्तियां करेगा. सरकार की ओर से 14 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी.

सीएम योगी.
सीएम योगी.
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 12:38 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए गंभीरता से जुट गई है. पहले शिक्षा विभाग में नियुक्तियों को भरने की शुरुआत की गई. अब प्रदेश की सिंचाई विभाग में लंबे समय से खाली पड़े हुए 14,367 पदों को भरने की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसके लिए विभागीय स्तर पर कवायद शुरू हो गई है.

सिंचाई विभाग में प्रमुख अभियंता कार्यालय संवर्ग के लिपिक के अलावा सींचपाल, सींच पर्यवेक्षक, जिलेदार, कार्य पर्यवेक्षक मुंशी, हेड मुंशी और नलकूप चालकों के पदों पर भर्ती की जाएगी. वहीं उप राजस्व अधिकारी के स्वीकृत पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी. इसके लिए विभिन्न खंडों के रिक्त पदों के बारे में सूचनाएं एकत्रित की जा रही हैं.

प्रदेश सरकार ने सिंचाई विभाग में खाली पड़े हुए 14 हजार से ज्यादा पदों को भरने का फैसला लिया है. वहीं सिंचाई विभाग के स्तर से खाली पड़े पदों को भरने के लिए कवायद शुरू हो चुकी है. विभाग में समूह और गांव के 14,367 से अधिक पदों की रिक्तियां हैं. वहीं विभाग में प्रमुख अभियंता कार्यालय संवर्ग के लिपिकों के अलावा सींचपाल, सींच सर्वेक्षक, जिलेदार, कार्य पर्यवेक्षक और मुंशी हेड ,मुंशी तथा नलकूप चालकों के पदों पर भर्ती की जाएगी.

सिंचाई विभाग में राजस्व का अहम विभाग माना जाता है. वहीं गैर तकनीकी पदों और स्वीकृत पदों की अपेक्षा 50% से अधिक पद खाली पड़े हैं, जिसे सरकार अब भरना चाहती है. जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने भी विभाग में रिक्त पदों को भरने की तैयारी को अंतिम चरण में बताया है.

पदनाम रिक्तियां
लिपिक 2,375
सींचपाल4,587
सींच पर्यवेक्षक 849
जिलेदार430
कार्य पर्यवेक्षक 49
मुंशी 315
हेड मुंशी 38
नलकूप चालक 5,724
कुल 14,367

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए गंभीरता से जुट गई है. पहले शिक्षा विभाग में नियुक्तियों को भरने की शुरुआत की गई. अब प्रदेश की सिंचाई विभाग में लंबे समय से खाली पड़े हुए 14,367 पदों को भरने की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसके लिए विभागीय स्तर पर कवायद शुरू हो गई है.

सिंचाई विभाग में प्रमुख अभियंता कार्यालय संवर्ग के लिपिक के अलावा सींचपाल, सींच पर्यवेक्षक, जिलेदार, कार्य पर्यवेक्षक मुंशी, हेड मुंशी और नलकूप चालकों के पदों पर भर्ती की जाएगी. वहीं उप राजस्व अधिकारी के स्वीकृत पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी. इसके लिए विभिन्न खंडों के रिक्त पदों के बारे में सूचनाएं एकत्रित की जा रही हैं.

प्रदेश सरकार ने सिंचाई विभाग में खाली पड़े हुए 14 हजार से ज्यादा पदों को भरने का फैसला लिया है. वहीं सिंचाई विभाग के स्तर से खाली पड़े पदों को भरने के लिए कवायद शुरू हो चुकी है. विभाग में समूह और गांव के 14,367 से अधिक पदों की रिक्तियां हैं. वहीं विभाग में प्रमुख अभियंता कार्यालय संवर्ग के लिपिकों के अलावा सींचपाल, सींच सर्वेक्षक, जिलेदार, कार्य पर्यवेक्षक और मुंशी हेड ,मुंशी तथा नलकूप चालकों के पदों पर भर्ती की जाएगी.

सिंचाई विभाग में राजस्व का अहम विभाग माना जाता है. वहीं गैर तकनीकी पदों और स्वीकृत पदों की अपेक्षा 50% से अधिक पद खाली पड़े हैं, जिसे सरकार अब भरना चाहती है. जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने भी विभाग में रिक्त पदों को भरने की तैयारी को अंतिम चरण में बताया है.

पदनाम रिक्तियां
लिपिक 2,375
सींचपाल4,587
सींच पर्यवेक्षक 849
जिलेदार430
कार्य पर्यवेक्षक 49
मुंशी 315
हेड मुंशी 38
नलकूप चालक 5,724
कुल 14,367
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.