लखनऊ : लोकसभा में पीयूष गोयल के अंतरिम बजट के बाद यूपी में आज योगी सरकार का तीसरा आम बजट पेश किया जाएगा. गुरुवार यानी की आज वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल आम बजट पेश करेंगे. इस बार के बजट का आकार लगभग पौने पांच लाख करोड़ रुपये के आसपास होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
इस बजट का बड़ा हिस्सा प्रदेश की बेटियों के हिस्से में आने की उम्मीद जताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे सीएम योगी की कैबिनेट बैठक में बजट प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी. फिर विधानसभा में 11 बजे प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल पेश करेंगे.
बताया जा रहा है कि इस बजट में बेटियों के लिए अहम कदम उठाया जा सकता है. योगी सरकार कन्या सुमंगला योजना का एलान कर सकती है. इसमें बेटियों को जन्म से लेकर बालिग होने तक आर्थिक सहायता दी जाएगी. प्रदेश के किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने और गन्ना मूल्य भुगतान के लिए बजट की व्यवस्था का एलान किया जा सकता है. खेल प्रोत्साहन के लिए कई योजनाएं शुरू होने की उम्मीद है.
विकास योजनाओं पर होगा ध्यान
विकास की परियोजनाओं खासकर एयरपोर्ट, मेट्रो और एक्सप्रेस-वे से लेकर बिजली, सिंचाई पर खास ध्यान दिया जाएगा. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के साथ गोरखपुर लिंक, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और डिफेंस कॉरीडोर के लिए बजट का एलान इस बजट में होने की उम्मीद है.
और क्या-क्या हो सकता है इस बजट में खास
यूपी के जिलों आगरा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी और गोरखपुर समेत कई जिलों में मेट्रो के प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम शुरू हो सकता है. जेवर एयरपोर्ट सहित कई अन्य के लिए बजट उपलब्ध करवाए जाने की घोषणा भी हो सकती है. जिन लोगों को ठीक से आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, उनके लिए मिनी आयुष्मान भारत योजना की घोषणा होने की उम्मीद जताई जा रही है. केजीएयू के कई प्रोजेक्ट्स के लिए बजट मिलने की उम्मीद है.
गायों के लिए शुरू होंगी कई योजनाएं
बताया जा रहा है कि बजट में सरकार का धार्मिक व सांस्कृतिक एजेंडे के विकास पर पूरा फोकस रहेगा. गोवंश संरक्षण, बछिया नस्ल को बढ़ावा देने के साथ डेयरी से जुड़ी योजनाओं का एलान हो सकता है. वाराणसी, चित्रकूट, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या से जुड़ी धार्मिक विकास परियोजनाएं बजट के एलान के साथ ही रफ्तार पकड़ सकती हैं.