लखनऊ : योगी सरकार ने ग्राम प्रहरी के वेतनमान भत्तों और सुविधाओं को बढ़ाने के बाद अब पुलिस के सफाईकर्मियों का भत्ता बढ़ा दिया है. प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को यूपी पुलिस के थानों, चौकियों और यूनिट में तैनात सफाई कर्मियों के भत्ते को दोगुना किया.
उत्तर प्रदेश शासन ने ग्राम चौकीदार के वेतनमान को 1500 से बढ़ाकर 2500 रुपये किया है. वहीं शनिवार को शासन ने यूपी पुलिस के थाने, चौकी, पुलिस कार्यालयों और यूनिट में काम करने वाले सफाईकर्मियों का मासिक भत्ता बढ़ाया है.
प्रदेश सरकार ने सफाईकर्मियों का मासिक भत्ता दोगुना करते हुए 600 रुपये से 1200 रुपये करने की मंजूरी दे दी है. शासन ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए डीजीपी मुख्यालय और गृह विभाग को निर्देश दे दिए हैं.