लखनऊ: उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल का आज शपथ ग्रहण समारोह है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगी. इस समारोह में सीएस योगी के अलावा 52 नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. चूंकि इस शपथ समारोह में पीएम मोदी भी शामिल होंगे, इसलिए सभी विधायकों का आरटी पीसीआर टेस्ट भी कराया गया है. खास बात ये है कि दिनेश शर्मा का नाम कैबिनेट में शामिल नहीं है. वहीं सतीश महाना, श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थनाथ सिंह का नाम भी नहीं है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज होने वाले मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में योगी आदित्यनाथ के अलावा कुल 52 मंत्री शपथ ले सकते हैं. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक बार फिर मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा करीब 12 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व राज्यमंत्री स्तर के दस में से 12 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जा सकती है. सूत्रों का दावा है कि मंत्रिमंडल में शपथ ग्रहण करने वाले सदस्यों के नाम की सूची आज दोपहर 12:00 बजे बीजेपी की तरफ से राजभवन भेज दी गई है. इसके बाद शाम 4:00 बजे से इकाना स्टेडियम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा.
यह भी पढ़ें: साहिबगंज में मालवाहक जहाज पलटा, गंगा में समाए 9 हाईवा ट्रक; कई लोगों के मरने की आशंका
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर आज राजधानी को भगवामय कर दिया गया है. इकाना स्टेडियम से लेकर मुख्यमंत्री आवास समेत अन्य प्रमुख स्थानों को भगवा से सजाया गया है. शहर में बड़े-बड़े होर्डिंग, कट-आउट और बीजेपी के झंडे लगाए गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम बड़े राजनेता शामिल होंगे. इसके अलावा करीब 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री इस समारोह में हिस्सा लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के बाद शाम 7:00 बजे मुख्यमंत्री आवास पर डिनर का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप