लखनऊ: आज 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. आज 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. योग दिवस का मकसद दुनिया भर में लोगों को योग के प्रति जागरूक करना और इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ को लन-जन तक पहुंचाना है. सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मान्यता प्राप्त होने के बाद 21 जून 2015 को वैश्विक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि योग, भारतीय मनीषा द्वारा विश्व को प्रदान किया गया वह अमूल्य उपहार है जो शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि आइए, आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हम सभी 'योग' को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लें. इस वर्ष की थीम 'योग फॉर वेलनेस' है, जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है.
बता दें कि, 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस या विश्व योग दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी. इसके बाद साल 2015 से इस दिन को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा. 21 जून साल का सबसे लंबा दिन होता है और धरती पर सूर्य सबसे ज्यादा समय तक रहता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाने के पीछे ये बड़ा कारण है. इसके अलावा भारत में 21 जून ग्रीष्मकालीन संक्रांति का दिन भी होता है.
पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस साल 2015 में मनाया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग दिवस मनाने की घोषणा के बाद राजपथ पर पीएम मोदी की अगुवाई में 35 हजार लोगों की उपस्थिति में योग दिवस मनाया गया था.