लखनऊ : भाजपा दल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक आरोपी अफसर को बचाने के लिए मुख्यमंत्री का उनके घर में जाना गलत है. सीएम योगी का कहना था कि कोलकाता पुलिस आचरण अत्यंत शर्मनाक है. स्वाभाविक रूप से यहीं से शुरू होता है कि महा गठबंधन के नाम पर जो लोग जुटे हैं, जो आचरण किया है, उनका देश के प्रति सोच क्या है, भारत के संविधान के प्रति उनकी सोच क्या है, यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है.
योगी ने कहा कि मुझे लगता है कि पश्चिम बंगाल के अंदर जिस प्रकार से लोकतंत्र को कुचला गया है. यह बहुत ही शर्मनाक है. पश्चिम बंगाल की जनता और मतदाता इस प्रकार की अलोकतांत्रिक हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने के सवाल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सीबीआई सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर काम कर रही है. कल की घटना के बाद अब सीबीआई सुप्रीम कोर्ट गई है. सुप्रीम कोर्ट स्वयं देख रहा है. वह स्वंय ही संज्ञाम लेगी.