लखनऊः कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद व भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने लखनऊ में पहलवानों के प्रदर्शन पर कहा कि यह सारे आरोप गलत है. उन्होंने कहा कि जो भी आरोप लगाए गए हैं वह पूरी तरह निराधार हैं. अगर एक भी मामला सच साबित होगा तो वह फांसी पर लटक जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था, अभी भी उस पर पूरी तरह से कायम हूं.
लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के अवध क्षेत्र की बैठक में शामिल होने पहुंचे सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया के सवाल पर कहा कि आज इस बड़े हाल में जो बैठक हो रही है. इस से भी बड़े हाल में वह लोगों से मिलते रहे हैं. जिन लोगों ने आरोप लगाया, उनसे भी इसी तरह के बड़े हाल में मुलाकात हुई है. बंद कमरे में कोई भी मुलाकात किसी से नहीं हुई है. सिर्फ यह सब मामला गुड टच और बैड टच का है.
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा हम दिल्ली से लेकर हरियाणा तक घिरने वाले नहीं हैं. जो भी लोग साजिश कर रहे हैं, वह मुंह के बल गिर चुके हैं और जो बची हुई कसर है वह भी पूरी हो जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि चीजें कोर्ट में है और विचाराधीन है, इसलिए मैं इस पूरे मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता हूं. जो भी आरोप लगे हैं, वह कहां, क्या हुआ, कैसे हुआ और कब हुआ. इनमें एक भी प्रकरण मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो बिना कहे फांसी पर लटक जाऊंगा.
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर 5 जून को अयोध्या में एक बड़ी रैली करके 11 लाख लोगों को आमंत्रित किया गया है. इस बड़े आयोजन में देश भर के बुद्धिजीवी और संत समाज के लोग आएंगे और आगे की रणनीति तय करने का काम करेंगे. राम कथा पार्क में आयोजित जनचेतना महारैली में देशभर से संत महंत सामाजिक संगठन और कानून के जानकार लोग शामिल होंगे. देश की वर्तमान परिस्थितियों कानूनों के दुरुपयोग सहित कई विषयों पर चर्चा करेंगे.