लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन से पहले लखनऊ में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इसके लिए अयोध्या से पूजित अक्षत कलश लाए गए हैं. जो एक से 15 जनवरी तक घर-घर वितरित किए जाएंगे.
लक्ष्मण नगरी में मनाया जाएगा महोत्सव : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन का समय करीब आ गया है. इस अवसर पर पुराने लखनऊ की चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर से जन जन को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. अयोध्या से पूजित अक्षत लाए गए हैं. मंदिर के संयोजक स्वामी हंसानंद महाराज ने बताया कि 'यह अक्षत एक से 15 जनवरी तक घर घर वितरित किया जाएगा. इससे पहले लखनऊ में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इसके लिए आज महत्वपूर्ण बैठक की गई है. इस बैठक में राम मंदिर उद्घाटन से पहले लखनऊ में होने वाले महोत्सव की रूप रेखा तैयार की गई. बैठक में बड़ी काली जी मंदिर के संयोजक स्वामी हसानंद महाराज, धीरेंद्र कुमार अवस्थी उर्फ धीरू, जूली जायसवाल, बब्बन दीक्षित, रिंकू यादव, चेतन, सह संयोजक शलभ अग्रवाल, उमेश पाटिल, हरगोविंद अवस्थी, आनंद नारायण बाजपेयी और भक्त गण शामिल हुए.
कलश के साथ चौक में निकाली गई पैदल यात्रा : 22 जनवरी 2024 का दिन देशवासियों के लिए ऐतिहासिक होने वाला है. इस दिन अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा. उद्घाटन से पूर्व अयोध्या से पूजित अक्षत कलश लखनऊ लाया गया है. इस कलश के साथ चौक में पैदल यात्रा निकाली गई. धूमधाम से निकल गई पैदल यात्रा पूर्ण होने के बाद कलश को मंदिर प्रांगण में सुरक्षित रखा गया है. इस दौरान बड़ी तादाद में मंदिर के कार्यकर्ता और भक्तगण मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : आडवाणी-जोशी को ट्रस्ट ने राम मंदिर का भेजा निमंत्रण, कहा-आइएगा मत