लखनऊ: विश्व भर में सबसे ज्यादा मरीज डायबिटीज के सामने आ रहे हैं. डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जिसमें हर सातवां व्यक्ति इससे पीड़ित दिख रहा है. हर साल विश्व डायबिटीज दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस पर चिंता जताते हुए निर्णय लिया गया कि बीमारी से जुड़ी जानकारियों और लक्षण के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए.
दरअसल डायबिटीज शुरुआती दौर में सिर्फ कम या ज्यादा रहने तक सीमित रहती हैं. लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे किडनी, लीवर, हार्ट समेत तमाम अंगों पर अपना प्रहार शुरू कर देती है. इसके बाद मनुष्य का शरीर धीरे-धीरे इस बीमारी के जाल में फंस जाता है और अंत में यह बीमार इतनी अधिक बढ़ जाती है कि जानलेवा तक साबित हो जाती है. विश्व में लगभग हर सातवां व्यक्ति इस बीमारी से पीड़ित है. वहीं भारत में भी बीते सालों में इस बीमारी के मरीज सबसे ज्यादा देखने को मिले हैं.
इसे भी पढ़ें-डायबिटीज वाले हो जाएं टेंशन फ्री: अब आप भी खा सकते हैं भात, बिहार में उपज रहा शुगर फ्री राइस