ETV Bharat / state

निर्माणाधीन मकान से गिरकर मिस्त्री की मौत - worker died after falling from under construction house

राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित त्रिवेणी नगर इलाके में निर्माणाधीन मकान से गिरकर राजगीर मिस्त्री की मौत हो गई. जिसके बाद साथी मजदूरों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा काटा.

कॉन्सैप्ट इमेज
कॉन्सैप्ट इमेज
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 10:14 AM IST

लखनऊ: राजधानी के अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित त्रिवेणी नगर में रविवार शाम निर्माणाधीन मकान से गिरकर एक राजगीर मिस्त्री की मौत हो गई. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के साथी मजदूरों ने मिस्त्री की मौत के बाद उसके मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया.

इसे भी पढ़ें : इटौंजा स्थित मार्केट में लगी आग, कई दुकानें खाक


मुआवजे की मांग को साथी मजदूरों का हंगामा

अलीगंज के त्रिवेणी नगर निवासी रामनरेश पुत्र चूड़ामणि के मुताबिक रविवार को उसका भतीजा शिव लखन (उम्र 22 वर्ष) पुत्र रामरतन फैजुल्लागंज के इम्तियाज के मकान में राजगीर मिस्त्री का काम कर रहा था. काम करने के दौरान मकान के दो मंजिल से अचानक से नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई है. साथी मजदूरों की माने तो लापरवाही के चलते राजगीर मिस्त्री की मौत हुई है. मिस्त्री की मौत के बाद साथी मजदूरों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. इसके बाद ठेकेदार ने मजदूरों को मुआवजे का आश्वासन देकर मामले को रफा-दफा कर दिया है.

पुलिस को तहरीर का इंतजार
अलीगंज थाने में तैनात एसआई संजय सिंह ने बताया कि ठेकेदार राजेश पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम पंडरी संडीला हरदोई त्रिवेणी नगर के एक मकान का निर्माण करा रहे थे. इस दौरान मिस्त्री शिव लखन दूसरी मंजिल से अचानक नीचे गिर गया है. जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले पर किसी ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस शिकायत पत्र का इंतजार कर रही है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि मृतक शिव लखन अविवाहित था. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

लखनऊ: राजधानी के अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित त्रिवेणी नगर में रविवार शाम निर्माणाधीन मकान से गिरकर एक राजगीर मिस्त्री की मौत हो गई. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के साथी मजदूरों ने मिस्त्री की मौत के बाद उसके मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया.

इसे भी पढ़ें : इटौंजा स्थित मार्केट में लगी आग, कई दुकानें खाक


मुआवजे की मांग को साथी मजदूरों का हंगामा

अलीगंज के त्रिवेणी नगर निवासी रामनरेश पुत्र चूड़ामणि के मुताबिक रविवार को उसका भतीजा शिव लखन (उम्र 22 वर्ष) पुत्र रामरतन फैजुल्लागंज के इम्तियाज के मकान में राजगीर मिस्त्री का काम कर रहा था. काम करने के दौरान मकान के दो मंजिल से अचानक से नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई है. साथी मजदूरों की माने तो लापरवाही के चलते राजगीर मिस्त्री की मौत हुई है. मिस्त्री की मौत के बाद साथी मजदूरों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. इसके बाद ठेकेदार ने मजदूरों को मुआवजे का आश्वासन देकर मामले को रफा-दफा कर दिया है.

पुलिस को तहरीर का इंतजार
अलीगंज थाने में तैनात एसआई संजय सिंह ने बताया कि ठेकेदार राजेश पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम पंडरी संडीला हरदोई त्रिवेणी नगर के एक मकान का निर्माण करा रहे थे. इस दौरान मिस्त्री शिव लखन दूसरी मंजिल से अचानक नीचे गिर गया है. जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले पर किसी ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस शिकायत पत्र का इंतजार कर रही है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि मृतक शिव लखन अविवाहित था. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.