ETV Bharat / state

काशी में पहली बार दिव्यांग प्रीमियर लीग 16 फरवरी से, डे नाइट होगा मैच - DPL CRICKET TOURNAMENT IN VARANASI

वाराणसी में पहली बार डे नाइट दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच 16 फरवरी से खेला जायेगा. 6 टीमें हिस्सा लेंगी.

वाराणसी में पहली बार दिव्यांग प्रीमियर लीग 16 फरवरी से खेला जाएगा.
वाराणसी में पहली बार दिव्यांग प्रीमियर लीग 16 फरवरी से खेला जाएगा. (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2025, 6:47 PM IST

वाराणसी: वाराणसी में पहली बार डे नाइट दिव्यांग प्रीमियर लीग (DPL) क्रिकेट मैच का आयोजन होने जा रहा है. ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट संगठन द्वारा सिगरा स्टेडियम में 16 फरवरी से 18 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा. मैच में पूरे भारत से दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी शामिल होंगे.

मुख्य ट्रस्टी रणछोड़ दास चैरिटेबल आई हॉस्पिटल के प्रवीण वसानी ने कहा कि खेल के माध्यम से दिव्यांगजनों का आत्मविश्वास बढ़ाना है. दिव्यांग खिलाड़ियों को विकसित भारत के निर्माण में योगदान हेतु प्रेरित करने का ये सबसे बड़ा सशक्त माध्यम है.

आयोजकों ने मैच के बारे में जानकारी दी. (Video credit: ETV Bharat)

मैच में 6 टीमें होंगी शामिल: ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव डॉ. संजय चौरसिया ने बताया कि दिव्यांग प्रीमियर लीग मैच में भारत के हर राज्य से दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. जिससे इसका पूरे भारत में सकारात्मक प्रभाव होगा.

दिव्यांग प्रीमियर लीग में वेस्ट वॉरियर, ईस्ट ईगल, नॉर्थ दबंग, सेंट्रल लाइंस, काशी ट्रेडस, वी साउथ, सरवाइवर्स टीमों के बीच रोमांचकारी मैच होंगे. इसमें कुल 6 टीमें शामिल हैं.

16 फरवरी को होगा उद्धाटन: 16 फरवरी को पद्मश्री मेजर ध्यानचंद पुरस्कार पाने वाली पहली दिव्यांग खिलाड़ी डॉक्टर दीपा मलिक और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल उद्घाटन करेंगे.

दूसरे दिन 17 फरवरी को उत्तर प्रदेश सरकार में खेल मंत्री गिरीश यादव और संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. लाल बिहारी शर्मा मौजूद रहेंगे. 18 फरवरी को समापन समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर शामिल होंगे।

ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. उत्तम ओझा ने बताया कि यह प्रीमियर लीग पूरी दुनिया में अनोखा है, क्योंकि इसका आयोजन पूर्ण रूप से जन सहयोग व सहभागिता के द्वारा किया जा रहा है. इस मैच का विशेष ऐप स्पोर्ट बिज के माध्यम से पूरी दुनिया में लाइव प्रसारित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में LLC Ten-10 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, ब्रेट ली और क्रिस गेल बने खास मेहमान - T10 CRICKET TOURNAMENT IN LUCKNOW

यह भी पढ़ें: क्रिकेट मैचों की फ्री स्ट्रीमिंग के दिन खत्म, IPL 2025 देखने के लिए अब देने होंगे पैसे - IPL 2025 LIVE STREAMING

वाराणसी: वाराणसी में पहली बार डे नाइट दिव्यांग प्रीमियर लीग (DPL) क्रिकेट मैच का आयोजन होने जा रहा है. ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट संगठन द्वारा सिगरा स्टेडियम में 16 फरवरी से 18 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा. मैच में पूरे भारत से दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी शामिल होंगे.

मुख्य ट्रस्टी रणछोड़ दास चैरिटेबल आई हॉस्पिटल के प्रवीण वसानी ने कहा कि खेल के माध्यम से दिव्यांगजनों का आत्मविश्वास बढ़ाना है. दिव्यांग खिलाड़ियों को विकसित भारत के निर्माण में योगदान हेतु प्रेरित करने का ये सबसे बड़ा सशक्त माध्यम है.

आयोजकों ने मैच के बारे में जानकारी दी. (Video credit: ETV Bharat)

मैच में 6 टीमें होंगी शामिल: ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव डॉ. संजय चौरसिया ने बताया कि दिव्यांग प्रीमियर लीग मैच में भारत के हर राज्य से दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. जिससे इसका पूरे भारत में सकारात्मक प्रभाव होगा.

दिव्यांग प्रीमियर लीग में वेस्ट वॉरियर, ईस्ट ईगल, नॉर्थ दबंग, सेंट्रल लाइंस, काशी ट्रेडस, वी साउथ, सरवाइवर्स टीमों के बीच रोमांचकारी मैच होंगे. इसमें कुल 6 टीमें शामिल हैं.

16 फरवरी को होगा उद्धाटन: 16 फरवरी को पद्मश्री मेजर ध्यानचंद पुरस्कार पाने वाली पहली दिव्यांग खिलाड़ी डॉक्टर दीपा मलिक और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल उद्घाटन करेंगे.

दूसरे दिन 17 फरवरी को उत्तर प्रदेश सरकार में खेल मंत्री गिरीश यादव और संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. लाल बिहारी शर्मा मौजूद रहेंगे. 18 फरवरी को समापन समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर शामिल होंगे।

ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. उत्तम ओझा ने बताया कि यह प्रीमियर लीग पूरी दुनिया में अनोखा है, क्योंकि इसका आयोजन पूर्ण रूप से जन सहयोग व सहभागिता के द्वारा किया जा रहा है. इस मैच का विशेष ऐप स्पोर्ट बिज के माध्यम से पूरी दुनिया में लाइव प्रसारित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में LLC Ten-10 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, ब्रेट ली और क्रिस गेल बने खास मेहमान - T10 CRICKET TOURNAMENT IN LUCKNOW

यह भी पढ़ें: क्रिकेट मैचों की फ्री स्ट्रीमिंग के दिन खत्म, IPL 2025 देखने के लिए अब देने होंगे पैसे - IPL 2025 LIVE STREAMING

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.