लखनऊ: राजधानी बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र स्थित मल्लाहन खेड़ा गांव में सोमवार की रात बिजली का करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. वह पंखे का तार सही कर रहा था. इस दौरान एक तार उसके हाथ में चिपक गया. इस वजह से वह बेहोश हो गया. परिजनों उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
करंट लगने से मौत
मामला बीकेटी थाना क्षेत्र के कठवारा ग्राम पंचायत स्थित मल्लाहन खेड़ा गांव का है. इसी गांव के कुंजानी रावत का लड़का विनोद कुमार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे घर में पंखे का तार ठीक कर रहा था. इसी दौरान एक खुला तार उसके हाथ में चिपक गया. इसके बाद वह करंट लगने के कारण बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. घर वाले उसे रात को सिविल अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मजदूर का बुजर्ग पिता काफी दिनों से बीमार चल रहा है. लड़का मजदूरी करके घर चलाता था. अब उसकी मौत के बाद परिवार के लोगों को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ रहा है. मजदूर की पत्नी विनीता और पांच बच्चे शिवा, सौरभ, सुभाष, आकाश, विकास हैं. कठवारा विद्युत उप केंद्र के अवर अभियंता ओमप्रकाश ने बताया ऐसी दुर्घटनाओं में विभाग से कोई सहायता का प्रावधान नहीं है.