लखनऊ: जिले में मुख्यमंत्री आवास के पास बने फुटपाथ पर बुधवार को झांसी और कई अन्य जिलों से आई महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना है कि हम लोगों के पास ना ही घर है और ना ही खाने के लिए कुछ उचित प्रबंध है. उन्होंने कहा कि जब भी हम अपने बच्चों को लेकर स्कूल में दाखिले के लिए जाते हैं तो स्कूल के प्रबंधक या स्कूल का कोई भी कर्मचारी कहता है आप लोग यहां नहीं पढ़ सकते.
जानिए क्या है पूरा मामला
- राजधानी लखनऊ में झांसी और कई अन्य जिलों से आई महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
- महिलाओं का कहना है कि जब भी हम अपने बच्चों को लेकर स्कूल में दाखिले के लिए जाते हैं तो स्कूल के प्रबंधक या स्कूल का कोई भी कर्मचारी कहता है आप लोग यहां नहीं पढ़ सकते.
- उन्होंने कहा कि हमारा यही प्रयास है कि हम अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनका भविष्य उज्जवल करें लेकिन जब तक स्कूल एडमिशन नहीं देगा तब तक हम लोगों के बच्चे कैसे पढ़ेंगे.
- प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि इन्हीं सभी मांगों को लेकर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हम लोग मुलाकात करने के लिए आए हैं, लेकिन प्रशासन ने हमें मुख्यमंत्री से वार्ता नहीं कराई.
- महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन हम लोगों की बातें नहीं मानता है तो हम लोग यहां पर लगातार प्रदर्शन करेंगे.