लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज थाना इलाके में विधानसभा के पास एक बार फिर एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया. महिला के अनुसार वो आशियाना थाने से न्याय नहीं मिलने से आहत होकर आत्मदाह करने पर मजबूर हुई है. विधानसभा के पास भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के गेट नंबर-2 के पास महिला ने खुदकुशी करने की कोशिश की. लेकिन इससे पहले वहां तैनात पुलिस कर्मियों की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने महिला को पकड़ लिया. महिला ने लव जिहाद का आरोप भी लगाया है. महिला का आरोप है कि फुरकान नाम के युवक ने उसके साथ शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाए. अवैध संबंध का यह सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा.
यह भी पढ़ें: महिला से छेड़छाड़ का फरार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने महिला को समझाया
लड़की का आरोप है कि लड़का शादी करने से मना कर रहा है. पीड़िता ने इसकी शिकायत आशियाना थाने पर कई बार की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे आहत होकर वो न्याय की आस में विधानसभा के पास पहुंच गई और आत्मदाह की कोशिश की. हालांकि विधानसभा के आस-पास सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे ऐसा करने से रोक दिया.
पहले भी हुए हादसे
इससे पहले भी कई लोग विधानसभा के पास आत्मदाह की कोशिश कर चुके हैं. इसमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसलिए विधानसभा के आस-पास का क्षेत्र संवेदनशील मानते हुए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स हर समय पहरे पर तैनात रहती है. वहीं पुलिस ने महिला को समझाकर घर भेज दिया.