लखनऊ: उत्तरी ज़ोन के विकासनगर थाना क्षेत्र में रविवार को एक सिरफिरे पति ने सरेराह अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में पत्नी की मौत हो गई. आरोप है कि हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया. घटना को अंजाम देने में मृतिका के पति का साथी भी साथ था.
हालांकि इस घटना से स्थानीय विकासनगर पुलिस काफी देर तक अंजान रही. इसके थोड़ी देर बाद हत्यारोपी ने गुडंबा थाने में जाकर सरेंडर कर दिया.
एडीसीपी अपराध प्राची सिंह के मुताबिक, मूल रूप से बिहार के गोपालगंज निवासी शकील ने दो शादियां कर रखीं हैं. रविवार दोपहर दो पचास के आसपास शकील की पहली पत्नी गुलशन खातून गुडंबा के जहिरापुर स्थित शकील के मकान पर आने के लिए निकली थी. जहिरापुर स्थित मकान में ही शकील की दूसरी पत्नी लैला भी रह रही है.
जानकारी के मुताबिक इसी दौरान शकील को इसकी भनक लग गई कि गुलशन खातून जहिरापुर स्थित मकान पर आ रही है. शकील ने अपने एक साथी को साथ लिया और रविवार दोपहर लगभग दो बजकर पचास मिनट पर पत्नी गुलशन खातून पर चाकू से जोरदार हमला कर दिया.
उसने ताबड़तोड़ हमला किया और 45 वर्षीय गुलशन को बुरी तरह लहूलुहान कर दिया. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया. इसी बीच वहां से गुजर रहे अन्य लोगों की मदद से एक रिक्शा चालक घायल गुलशन को पास के रिजेंसी अस्ताल ले गए.
यह भी पढ़ें : अवैध संबंधों के शक में पति ने बच्चों के सामने गला घोंटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट
डॉक्टर्स ने गुलशन को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंचे गुलशन के बहनोई ने बताया कि घटना की जानकारी दी गई. उसके बावजूद एक घंटे तक विकासनगर पुलिस नहीं आई. जब तक पुलिस कोई कार्रवाई करती, तब तक आरोपी शकील हत्या कर फरार हो गया था.
एडीसीपी प्राची सिंह के मुताबिक शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घरवालों को सूचित किया गया है. वहीं घटना के कुछ ही देर बाद आरोपी शकील ने आलाकत्ल के साथ गुडंबा पुलिस थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
हत्यारोपी ने कहा घरेलू कलह से था परेशान
एडीसीपी प्राची सिंह के मुताबिक, मृतिका गुलशन खातून आरोपी शकील की पहली पत्नी है. इसके अलावा उसकी एक शादी लैला नाम की महिला से हुई है. दो शादियों को लेकर ही गुलशन व शकील में कई दिनों से विवाद चला रहा था.
रविवार को भी विवाद बढ़ने पर आरोपी शकील ने चाकू से गुलशन पर वारकर दिया जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी की मानें तो उसका गुलशन से पुराना विवाद चल रहा है. इसे लेकर पूर्व में शकील एक महीने जेल में भी रहकर आया है.