लखनऊ: गोसाईगंज थाना क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक महिला के भाई को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया गया है.
क्या है पूरा मामला
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अमेठी कस्बा के शहजादपुर मोहल्ले की रहने वाली दिव्यांग रेखा अवस्थी का शव रविवार सुबह गांव के ही बाहर खेत में मिला था. महिला के गले को धारदार हथियार से काटा गया था. पुलिस ने बताया कि हत्या का आरोपी मृतक का भाई है. पुलिस से पूछताछ में आरोपी प्रदीप कुमार अवस्थी ने बताया कि उसकी बहन मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर थी. मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर होने के चलते वो अपने भाइयों पर ही आश्रित थी. इसलिए वह अपने भाई को बोझ लग रही थी. इसी के चलते आरोपी ने अपने बहन को खेत में लेकर जाकर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी.
गांव के लोगों पर लगाया था झूठा आरोप
डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार ने बताया कि 16 जनवरी को रेखा अवस्थी नाम की महिला की गला रेतकर हत्या की गई थी. इस मामले में उसके बड़े भाई प्रदीप कुमार अवस्थी ने वहीं गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया था. शहजादपुर गांव के रहने वाले खुर्शीद, जमील और अपने छोटे भाई आशु पर हत्या करने का आरोप लगाया था. हत्या करने का कारण बताया था कि अभी कुछ दिनों पहले उसने एक जमीन बेची. जो लगभग 84 लाख रुपए की थी. जमीन बेचने से मिली रकम, जो इन लोगों के पास रखने के लिए दी गई थी. उसी लालच में आकर उसकी बहन की हत्या की गई है. लेकिन प्रदीप ने जमील और खुर्शीद को नामजद किया था. जबकि छोटे भाई आशु का नाम नहीं दिया था.
जांच में सभी आरोप निकले गलत
डीसीपी दक्षिणी का कहना है कि हत्यारोपी ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. जिसमें दो लोगों को नामजद किया गया था. लेकिन पुलिस की जांच में सभी आरोप झूठे निकले. तभी संदेह के घेरे में आए हुए प्रदीप को हिरासत में लिया गया और उससे मामले पर पूछताछ की गई. प्रदीप ने पूछताछ में खुद ही अपने बयान को लगातार बदलता हुआ नजर आया.