लखनऊः काकोरी के कुसभी गांव की रहने वाली महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नंदिनी ने अपने मायके में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या की. ससुराल में प्रताड़ना के चलते महिला पिछले 6 महीने से अपने मायके में रह रही थी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
पति से चल रहा था विवाद
परिजनों के मुताबिक नंदनी की डेढ़ साल पहले सहादतगंज के रहने वाले सुगंघ नाम के युवक से शादी हुई थी. परिजनों का आरोप है कि नंदनी के ससुराल वाले आए दिन उसे प्रताड़ित किया करते थे. जिसकी थाने में शिकायत भी की गई थी. पति से विवाद के चलते नंदनी पिछले 6 महीने से अपने मायके में ही रह रही थी. जिसे लेकर वह परेशान रहती थी. परिजनों का कहना है कि विवाद के चलते नंदनी अवसाद में चली गई थी. इसी को लेकर उसने आत्महत्या कर ली.
तहरीर मिलते ही की जाएगी कार्रवाई
एसीपी काकोरी अर्चना सिंह ने जानकारी दी कि कुसभी गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया पति-पत्नी के बीच के रिश्ते ठीक नहीं थे. जिस कारण नंदनी 6 महीने से अपने मायके में ही रह रही थी. एसीपी ने बताया मृतक के पास से कोई भी सोसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर भी नहीं प्राप्त हुई है. अगर परिजनों की ओर से तहरीर दी जाती है, तो उस पर जांच कर कार्वा की जाएगी.