ETV Bharat / state

लखीमपुर: ट्रैक्टर एजेंसी मालिक की पत्नी ने नदी में कूदकर दी जान, सुसाइड नोट बरामद - महिला उत्पीड़न

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में महिंद्रा ट्रैक्टर के मालिक की पत्नी ने घरेलू कलह के चलते नदी में कूदकर जान दे दी. महिला के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

ट्रैक्टर एजेंसी मालिक की पत्नी ने आत्महत्या की.
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 9:02 PM IST

लखीमपुर खीरी: 'मैं सब को खुश करते करते थक चुकी हूं. मुझसे अब बर्दाश्त नहीं होता. आप लोग मेरी इच्छा पूरी करना भाई. लड़ाई मत करना पापा-मम्मी'. दरअसल, ये लिखा मिला है आत्महत्या करने वाली एक महिला के सामान से मिले सुसाइड नोट में. बता दें कि जिले में एक ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक की पत्नी ने शारदा बैराज से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. बताया जा रहा है कि महिला की पति से सुबह लड़ाई हुई थी. इसी गुस्से में उसने यह कदम उठाया. गुस्से में वह अपने बेटे और बेटी को लेकर मायके बरेली जा रही थी, लेकिन सीतापुर से लौटकर शारदा बैराज जाकर उसने शारदा नदी में छलांग लगा दी.

ट्रैक्टर एजेंसी मालिक की पत्नी ने आत्महत्या की.

घरेलू कलह के चलते महिला ने दी जान-

  • सदर कोतवाली के श्यामनगर मोहल्ले में रोशन वधावन अपनी पत्नी खुशबू और दो बच्चों के साथ रहते हैं.
  • शुक्रवार शाम को खबर मिली कि एक महिला ने शारदा बैराज में छलांग लगा दी है.
  • पुलिस ने जांच शुरू की तो वहां पर दो बच्चे मिले. एक नौ साल का लड़का और एक छह साल की लड़की.
  • पूछताछ हुई तो पता चला कि दोनों बच्चे रोशन बधावन के हैं. रोशन की गोला में महिंद्रा ट्रैक्टर की एजेन्सी है.
  • पुलिस ने जांच और आगे बढ़ाई तो पुलिस को एक सुसाइड नोट खुशबू के सामान से मिला.
  • नोट में लिखा था कि, 'सब को खुश करते-करते मैं अब थक चुकी हूं, मुझसे बर्दाश्त नहीं होता'.
  • पुलिस के लिए इशारा साफ था, घरेलू कलह का मामला है.
  • पति से आए दिन अनबन होती रहती थी. छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होते रहते थे, जिसके बाद मानसिक तनाव में थी खुशबू.
  • प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला ने दोनों बच्चों को बैराज पर बैठा दिया और खुद नदी में छलांग लगा दी.
  • प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
  • एनडीआरएफ की टीम महिला की तलाश में लगी हुई है.

पति-पत्नी के बीच कलह की वजह से खुशबू ने ऐसा कदम उठाया. यह प्रथम दृष्टया लग रहा है, क्योंकि ऐसा एक सुसाइड नोट भी खुशबू के सामान से बरामद हुआ है, लेकिन परिजन ससुरालवालों पर बेटी के उत्पीड़न का आरोप लगा रहे थे.
-पूनम, एसपी

लखीमपुर खीरी: 'मैं सब को खुश करते करते थक चुकी हूं. मुझसे अब बर्दाश्त नहीं होता. आप लोग मेरी इच्छा पूरी करना भाई. लड़ाई मत करना पापा-मम्मी'. दरअसल, ये लिखा मिला है आत्महत्या करने वाली एक महिला के सामान से मिले सुसाइड नोट में. बता दें कि जिले में एक ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक की पत्नी ने शारदा बैराज से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. बताया जा रहा है कि महिला की पति से सुबह लड़ाई हुई थी. इसी गुस्से में उसने यह कदम उठाया. गुस्से में वह अपने बेटे और बेटी को लेकर मायके बरेली जा रही थी, लेकिन सीतापुर से लौटकर शारदा बैराज जाकर उसने शारदा नदी में छलांग लगा दी.

ट्रैक्टर एजेंसी मालिक की पत्नी ने आत्महत्या की.

घरेलू कलह के चलते महिला ने दी जान-

  • सदर कोतवाली के श्यामनगर मोहल्ले में रोशन वधावन अपनी पत्नी खुशबू और दो बच्चों के साथ रहते हैं.
  • शुक्रवार शाम को खबर मिली कि एक महिला ने शारदा बैराज में छलांग लगा दी है.
  • पुलिस ने जांच शुरू की तो वहां पर दो बच्चे मिले. एक नौ साल का लड़का और एक छह साल की लड़की.
  • पूछताछ हुई तो पता चला कि दोनों बच्चे रोशन बधावन के हैं. रोशन की गोला में महिंद्रा ट्रैक्टर की एजेन्सी है.
  • पुलिस ने जांच और आगे बढ़ाई तो पुलिस को एक सुसाइड नोट खुशबू के सामान से मिला.
  • नोट में लिखा था कि, 'सब को खुश करते-करते मैं अब थक चुकी हूं, मुझसे बर्दाश्त नहीं होता'.
  • पुलिस के लिए इशारा साफ था, घरेलू कलह का मामला है.
  • पति से आए दिन अनबन होती रहती थी. छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होते रहते थे, जिसके बाद मानसिक तनाव में थी खुशबू.
  • प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला ने दोनों बच्चों को बैराज पर बैठा दिया और खुद नदी में छलांग लगा दी.
  • प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
  • एनडीआरएफ की टीम महिला की तलाश में लगी हुई है.

पति-पत्नी के बीच कलह की वजह से खुशबू ने ऐसा कदम उठाया. यह प्रथम दृष्टया लग रहा है, क्योंकि ऐसा एक सुसाइड नोट भी खुशबू के सामान से बरामद हुआ है, लेकिन परिजन ससुरालवालों पर बेटी के उत्पीड़न का आरोप लगा रहे थे.
-पूनम, एसपी

Intro:तलाश के वीडियो wrap से भेजे हैं इसी स्लग से।
लखीमपुर- मैं सब को खुश करते करते थक चुकी हूँ...मुझको अब बर्दाश्त नहीं होता...आप लोग मेरी इच्छा पूरी करना भाई...लड़ाई मत करना पापा मम्मी।
ये मजमून उस सुसाइड नोट का है को पुलिस को लखीमपुर खीरी जिले में ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक की नदी में कूदी पत्नी के सामान से मिला है। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एक ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक की पत्नी ने शारदा बैराज से छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि उसके पति से सुबह लड़ाई हुई थी इसी गुस्से में उसने यह कदम उठाया गुस्से में वह अपने बेटे और बेटी को लेकर मायके बरेली जा रही थी पर सीतापुर से लौटकर शारदा बैराज जा उसने शारदा नदी में छलांग लगा दी एसपी पूनम का कहना है कि एनडीआरएफ की टीम महिला की तलाश में लगी हुई है महिला के सामान से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
पुलिस के मुताबिक सदर कोतवाली के श्यामनगर मोहल्ले में रोशन वधावन अपनी पत्नी खुशबू और दो बच्चो के साथ रहते हैं। शुक्रवार शाम को खबर मिली कि एक महिला ने शारदा बैराज से नदी में छलांग लगा दी है। पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो वहां पर दो बच्चे मिले एक 9 साल का लड़का और एक 6 साल की लड़की। पूछताछ हुई तो पता चला कि दोनों बच्चे रोशन बधावन के हैं। रोशन की गोला मे महिंद्रा ट्रैक्टर की एजेन्सी है।


Body:पुलिस ने जांच और आगे बढ़ाई तो पुलिस को एक सुसाइड नोट खुशबू के पर से मिला। जिसमें लिखा था कि सब को खुश करते करते मैं अब थक चुकी हूं मुझसे बर्दाश्त नहीं होता। पुलिस के लिए इशारा साफ था घर में ही कुछ गड़बड़ थी पुलिस ने पति से पूछताछ की है बताया जा रहा है कि खुशबू का मायका बरेली में है पति से आए दिन अनबन होती रहती थी छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होते रहते थे जिसके बाद मानसिक तनाव खुशबू को परेशान करता रहता था। सुबह भी पति पत्नी में दवा को लेकर झगड़ा हुआ था पति रोशन इसके बाद गोला एजेंसी पर चले गए। इधर पत्नी ने दोनों बच्चों को स्कूल से जाकर लिया और वह भी घर से निकल गई। झगड़े के तनाव में पति को लगा की खुशबू अपने मायके चली गई। इधर खुशबू सीतापुर तक रोडवेज बस से गई पर उसका दिमाग इतना परेशान था कि वह फिर लौट आई और शारदा नगर बैराज पर पहुंच गई।


Conclusion:खुशबू ने दोनों बच्चों को बैराज पर बैठा दिया और खुद नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शी देखते ही रह गए लेकिन वह कुछ कर नहीं सके। तुरंत ही डायल हंड्रेड पुलिस को इत्तला दी गई। पुलिस पहुंची एसडीएम सदर अरुण कुमार सिंह भी पहुंचे। खुशबू के घर वाले भी पहुंच गए। खुशबू की तलाश शुरू हुई पर उसने आती है शारदा नदी की लहरों में खुशबू का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। एसपी पूनम ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कलह की वजह से खुशबू ने ऐसा कदम उठाया यह प्रथम दृष्टया लग रहा है क्योंकि ऐसा एक सुसाइड नोट भी खुशबू के सामान से बरामद हुआ है। पर परिजन ससुराल वालों पर बेटी के उत्पीड़न का आरोप लगा रहे थे खुशबू और रोशन की शादी करीब दस साल पहले हुई थी। दोनों के नौ साल का एक बेटा है और छह साल की बेटी है। पर छोटी-छोटी बातों में पति और पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। एसपी पूनम का कहना है कि परिजनों ने खुशबू की हत्या की तहरीर दी है प्रताड़ना का आरोप भी ससुराली जनों पर लगाया है तफ्तीश की जा रही है एनडीआरएफ की टीम खुशबू की तलाश शारदा नदी में कर रही हैं।
बाइट-पूनम(एसपी खीरी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.