लखीमपुर खीरी: 'मैं सब को खुश करते करते थक चुकी हूं. मुझसे अब बर्दाश्त नहीं होता. आप लोग मेरी इच्छा पूरी करना भाई. लड़ाई मत करना पापा-मम्मी'. दरअसल, ये लिखा मिला है आत्महत्या करने वाली एक महिला के सामान से मिले सुसाइड नोट में. बता दें कि जिले में एक ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक की पत्नी ने शारदा बैराज से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. बताया जा रहा है कि महिला की पति से सुबह लड़ाई हुई थी. इसी गुस्से में उसने यह कदम उठाया. गुस्से में वह अपने बेटे और बेटी को लेकर मायके बरेली जा रही थी, लेकिन सीतापुर से लौटकर शारदा बैराज जाकर उसने शारदा नदी में छलांग लगा दी.
घरेलू कलह के चलते महिला ने दी जान-
- सदर कोतवाली के श्यामनगर मोहल्ले में रोशन वधावन अपनी पत्नी खुशबू और दो बच्चों के साथ रहते हैं.
- शुक्रवार शाम को खबर मिली कि एक महिला ने शारदा बैराज में छलांग लगा दी है.
- पुलिस ने जांच शुरू की तो वहां पर दो बच्चे मिले. एक नौ साल का लड़का और एक छह साल की लड़की.
- पूछताछ हुई तो पता चला कि दोनों बच्चे रोशन बधावन के हैं. रोशन की गोला में महिंद्रा ट्रैक्टर की एजेन्सी है.
- पुलिस ने जांच और आगे बढ़ाई तो पुलिस को एक सुसाइड नोट खुशबू के सामान से मिला.
- नोट में लिखा था कि, 'सब को खुश करते-करते मैं अब थक चुकी हूं, मुझसे बर्दाश्त नहीं होता'.
- पुलिस के लिए इशारा साफ था, घरेलू कलह का मामला है.
- पति से आए दिन अनबन होती रहती थी. छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होते रहते थे, जिसके बाद मानसिक तनाव में थी खुशबू.
- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला ने दोनों बच्चों को बैराज पर बैठा दिया और खुद नदी में छलांग लगा दी.
- प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
- एनडीआरएफ की टीम महिला की तलाश में लगी हुई है.
पति-पत्नी के बीच कलह की वजह से खुशबू ने ऐसा कदम उठाया. यह प्रथम दृष्टया लग रहा है, क्योंकि ऐसा एक सुसाइड नोट भी खुशबू के सामान से बरामद हुआ है, लेकिन परिजन ससुरालवालों पर बेटी के उत्पीड़न का आरोप लगा रहे थे.
-पूनम, एसपी