लखनऊ: एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे व बेटे आकाश दुबे ने कृष्णा नगर स्थित मकान को धराशाई होने से बचाने की कोशिशें तेज कर दी हैं. इसी को लेकर रिचा दुबे शुक्रवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के ऑफिस पहुंची और अधिकारियों के सामने अपना पक्ष रखा, लेकिन मामला विधिक प्राधिकारी कोर्ट में होने के कारण उसे कोई जानकारी नहीं मिली.
कानपुर के बिकरू कांड से सुर्खियों में आए गैंगस्टर विकास दुबे के कृष्णा नगर स्थित इंद्रलोक कॉलोनी में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नोटिस चस्पा किया था. यह नोटिस मकान को अवैध ढंग से बनाए जाने को लेकर चस्पा की गई थी. नोटिस में कहा गया था कि उक्त मकान का निर्माण स्वीकृत मानचित्र से अधिक क्षेत्रफल पर किया गया है. विकास दुबे के अधिकांश संपत्तियों की जांच प्रवर्तन निदेशालय और एसटीएफ कर रही है.
गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद से संपत्तियों को बचाने की कवायद उसके परिवार ने शुरू कर दी है. विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे कृष्णा नगर के इंद्रलोक स्थित मकान को लेकर एलडीए के अधिशासी अभियंता कमलजीत सिंह से मिलकर अपना पक्ष रखा, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली.
ये भी पढ़ें: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने विकास दुबे के घर पर चस्पा की नोटिस
अधिशासी अभियंता कमलजीत सिंह से इस संदर्भ में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रकरण मानचित्र के स्वीकृत होने का है और यह मामला विहित प्राधिकारी के कोर्ट में है. उन्होंने बताया कि वह अपना पक्ष कोर्ट में रखें, क्योंकि स्वीकृत मानचित्र से अधिक भू भाग पर मकान का निर्माण कराया गया है. अब इस मामले में विधिक प्राधिकारी कोर्ट से निर्णय आ आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है.