लखनऊ: जिले की नवनिर्वाचित महापौर एवं नवनिर्वाचित पार्षदों का स्वागत समारोह भाजपा लखनऊ महानगर इकाई की तरफ से किया गया. गोमतीनगर के एक स्कूल में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में नवनिर्वाचित महापौर एवं सभी पार्षदों का सम्मान महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, भाजपा नेता नीरज सिंह और उपस्थित विधायकों के द्वारा अंग वस्त्र और माला पहनाकर किया गया.
महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि महापौर सुषमा खर्कवाल ने लखनऊ में रिकॉर्ड 2 लाख 4 हजार मतों के साथ ऐतिहासिक विजय प्राप्त की है. नगर निगम में 80 पार्षदों की जीत का रिकॉर्ड भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत से हुआ है. हमारे पार्षद भी बड़े मार्जिन से जीते हैं. यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनकल्याण नीतियों के कारण हुई है. हमारे देश के रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने पिछले 9 वर्षों में जो लखनऊ के लिए कार्य किए हैं. उससे लखनऊ का एक अलग नया रूप सामने आया है.
उसी का परिणाम है कि लखनऊ की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के प्रति अपना विश्वास कायम रखते हुए ट्रिपल इंजन की सरकार चुनी है. चुनाव घोषणा के 15 दिन में कार्यकर्ताओं ने जो परिश्रम की पराकाष्ठा का काम किया, उस कारण यह विशाल जीत मिली है. भारतीय जनता पार्टी जैसा कार्यकर्ता किसी भी राजनीतिक दल में नहीं है. 2017 में 58 पार्षद भारतीय जनता पार्टी के थे. जिनमें से भारतीय जनता पार्टी ने 39 पार्षदों को दोबारा टिकट दिया था, जिसमें से 38 पार्षदों ने जीत दर्ज की. भारतीय जनता पार्टी के 37 ऐसे कार्यकर्ताओं को टिकट दिया है, जो पहली बार नगर निगम में पार्षद बनकर जा रहे हैं. 2017 में जो हम 22 वार्ड हारे थे वह भी इस बार जीते हैं. नगर निकाय चुनाव में प्राप्त बड़ी जीत आगामी लोकसभा चुनाव के लिए स्पष्ट संकेत है कि भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत सुनिश्चित है.
भाजपा नेता नीरज सिंह ने इस ऐतिहासिक जीत पर सभी को अग्रिम कार्यकाल की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा यह जीत सभी कार्यकर्ताओं की जीत है। मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि स्वागत समारोह के अवसर पर महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पूर्व मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, विधायक डॉ. नीरज बोरा, योगेश शुक्ला, रक्षा मंत्री ओएसडी केपी सिंह, विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान, सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, पुष्कर शुक्ला, राघवेंद्र शुक्ला, अंजनी श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता , सुधीर हलवासिया के अलावा सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.