लखनऊ: गोमती नदी में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और जलकुंभी की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के दो दिन के बाद प्रदेश सरकार के मंत्री नींद से जागे हैं. इसी क्रम में प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने शनिवार को गोमती नदी के विभिन्न घाटों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को साफ-सफाई बरतने के निर्देश दिए.
लगातार बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर
राजधानी लखनऊ में 12 किलोमीटर बहने वाली गोमती नदी में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. ऐसे में गोमती नदी में बढ़ते प्रदूषण और जलकुंभी की तस्वीरें विगत दो दिनों से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और इसको लेकर तरह-तरह के तंज भी कसे जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी जहां इसे असली विकास बताकर तंज कस रही है, वहीं प्रदेश सरकार ने 2 दिन तक इस मामले पर चुप्पी साधे रहना ही बेहतर समझा. यही कारण है कि शनिवार को प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने गोमती नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर अधिकारियों को गोमती नदी की साफ-सफाई करने का निर्देश दिया, जिससे गोमती नदी की निर्मलता बनी रहे.
पढ़ें: चीन करता है राहुल गांधी की फंडिंग: विनय कटियार
निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ की बैठक
प्रदेश सरकार के दोनों मंत्रियों ने गोमती नदी के निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर गोमती को साफ-सुथरा बनाए रखने का निर्देश दिया. इसके साथ ही गोमती में गिरने वाले नालों पर भी ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाने की बात कही, जिससे कि गोमती नदी को प्रदूषित होने से बचाया जा सके.