ETV Bharat / state

राष्ट्रपति चुनाव 2022: भाजपा विधायकों को दिए गए मतदान के टिप्स, सुबह 10 बजे से होगा मतदान

राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को लोक भवन में प्रशिक्षण दिया गया. विधायकों को बताया गया कि कैसे मतदान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है.

राष्ट्रपति चुनाव 2022
राष्ट्रपति चुनाव 2022
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 10:06 PM IST

लखनऊ: राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर रविवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को मतदान के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए. लोक भवन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाजपा विधायकों को मतदान कैसे करना है, उसको लेकर वोटिंग की मॉक ड्रिल भी कराई गई. विधायकों को बताया गया कि कैसे मतदान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है. कैसे मतदान करना है, जिससे वोट खराब न हो और उत्तर प्रदेश से एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की बड़ी जीत हो सके. प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री व योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मतदान करने के तौर-तरीकों की जानकारी विधायकों को दी.

विधायकों को बताया गया कि किस तरह से वोट डालना है, इसके साथ ही मतदान पत्र का नमूना भी डिस्प्ले करके दिखाया गया. गलत और सही मतदान को चित्रित किया गया. भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने भी मतदान के नियमों की जानकारी विधायकों को दी. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक मंत्री, स्वतंत्र देव सिंह आदि मौजूद रहे.वहीं, मतदान से पहले रविवार की देर रात निर्वाचन आयोग की तरफ से ऑब्जर्वर बनाए गए राजीव कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों ने विधान भवन के अंदर का निरीक्षण किया. साथ ही सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अफसरों को दिशा निर्देश दिए.

शाम 5.00 बजे तक होगा मतदान
गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश विधान भवन में कल यानी 18 जुलाई की सुबह 10:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी. मतदान सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर शाम 5:00 बजे तक होगा और इसको लेकर ऑब्जर्वर की भी तैनाती की गई है. वरिष्ठ अफसरों की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के सभी दलों के विधायक राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

इसे भी पढ़ें-राष्ट्रपति चुनाव : UP के विधायकों के मतों का मूल्य सर्वाधिक, सिक्किम का सबसे कम


यूपी में राष्ट्रपति चुनाव की गणित समझिए
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू की जीत तय मानी जा रही है. भाजपा गठबंधन के 273 विधायकों के साथ साथ समाजवादी पार्टी के गठबंधन से बगावत करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने भी एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन का एलान किया है. इसके साथ ही बसपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया ने पहले ही एनडीए उम्मीदवार के समर्थन कर चुके हैं.
ऐसे में अब एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को राजभर के छह वोट, रघुराज प्रताप सिंह के दो, मायावती के एक और शिवपाल के एक वोट मिलेगा. इस तरह से कुल 281 विधायकों के अलावा भाजपा के 64 लोकसभा व 25 राज्यसभा सदस्यों और बसपा के 10 लोकसभा व एक राज्यसभा सदस्य का वोट एनडीए उम्मीदवार को मिलना तय माना जा रहा है. राष्ट्रपति चुनाव में आबादी के गणित से उत्तर प्रदेश के विधायकों का मूल्य सर्वाधिक 208 है, जबकि प्रति सांसद मतदान मूल्य 700 है. ऐसे में द्रौपदी मुर्मू उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य से तो विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को काफी पीछे कर रही हैं.

लखनऊ: राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर रविवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को मतदान के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए. लोक भवन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाजपा विधायकों को मतदान कैसे करना है, उसको लेकर वोटिंग की मॉक ड्रिल भी कराई गई. विधायकों को बताया गया कि कैसे मतदान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है. कैसे मतदान करना है, जिससे वोट खराब न हो और उत्तर प्रदेश से एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की बड़ी जीत हो सके. प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री व योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मतदान करने के तौर-तरीकों की जानकारी विधायकों को दी.

विधायकों को बताया गया कि किस तरह से वोट डालना है, इसके साथ ही मतदान पत्र का नमूना भी डिस्प्ले करके दिखाया गया. गलत और सही मतदान को चित्रित किया गया. भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने भी मतदान के नियमों की जानकारी विधायकों को दी. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक मंत्री, स्वतंत्र देव सिंह आदि मौजूद रहे.वहीं, मतदान से पहले रविवार की देर रात निर्वाचन आयोग की तरफ से ऑब्जर्वर बनाए गए राजीव कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों ने विधान भवन के अंदर का निरीक्षण किया. साथ ही सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अफसरों को दिशा निर्देश दिए.

शाम 5.00 बजे तक होगा मतदान
गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश विधान भवन में कल यानी 18 जुलाई की सुबह 10:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी. मतदान सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर शाम 5:00 बजे तक होगा और इसको लेकर ऑब्जर्वर की भी तैनाती की गई है. वरिष्ठ अफसरों की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के सभी दलों के विधायक राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

इसे भी पढ़ें-राष्ट्रपति चुनाव : UP के विधायकों के मतों का मूल्य सर्वाधिक, सिक्किम का सबसे कम


यूपी में राष्ट्रपति चुनाव की गणित समझिए
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू की जीत तय मानी जा रही है. भाजपा गठबंधन के 273 विधायकों के साथ साथ समाजवादी पार्टी के गठबंधन से बगावत करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने भी एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन का एलान किया है. इसके साथ ही बसपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया ने पहले ही एनडीए उम्मीदवार के समर्थन कर चुके हैं.
ऐसे में अब एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को राजभर के छह वोट, रघुराज प्रताप सिंह के दो, मायावती के एक और शिवपाल के एक वोट मिलेगा. इस तरह से कुल 281 विधायकों के अलावा भाजपा के 64 लोकसभा व 25 राज्यसभा सदस्यों और बसपा के 10 लोकसभा व एक राज्यसभा सदस्य का वोट एनडीए उम्मीदवार को मिलना तय माना जा रहा है. राष्ट्रपति चुनाव में आबादी के गणित से उत्तर प्रदेश के विधायकों का मूल्य सर्वाधिक 208 है, जबकि प्रति सांसद मतदान मूल्य 700 है. ऐसे में द्रौपदी मुर्मू उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य से तो विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को काफी पीछे कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.