लखनऊः शहर में यातायात पुलिस द्वारा कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में लगातार सतर्कता बरती जा रही है. ये पुलिसकर्मी शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन कराने के लिए घण्टों सड़कों पर मुस्तैद हैं. ऐसे में विवेकानंद फाउंडेशन संख्या की तरफ से इन पुलिस कर्मचारियों को सैल्यूट कर उन्हें सम्मानित किया गया. इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त यातायात सुरेश चंद्र रावत और सहायक पुलिस आयुक्त यातायात अविनाश चंद्र श्रीवास्तव भी मौजूद रहे.
कोरोना के खिलाफ जंग में यातायात पुलिस कर्मचारी महत्वपूर्ण योग दे रहे हैं. राजधानी लखनऊ के प्रमुख चौराहा पर घण्टों खड़े होकर लोगों से दिशा-निर्देशों का पालन करा रहे हैं. इन कोरोना वॉरियर्स को विवेकानंद फाउंडेशन संस्था शुक्रवार को सम्मानित करने पहुंची और इन यातायात पुलिस कर्मचारियों को सैल्यूट किया. घंटों सड़कों पर मुस्तैद रहने वाले इन पुलिस वालों को संस्था की तरफ से मास्क और फ्रूट जूस के पैकेट वितरित किए गए.
यातायात अपर पुलिस उपायुक्त सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि यातायात पुलिस कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं. विवेकानंद फाउंडेशन संस्था की तरफ से इन कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया है. इन पुलिस कर्मचारियों को मास्क और फ्रूट जूस के पैकेट वितरित किए गए हैं.