लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एकेटीयू के कुलपति विनय पाठक को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय का कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया है. जारी आदेश में राज्यपाल ने कहा है कि कुलपति पद पर नई नियुक्ति होने तक विनय पाठक एकेटीयू कुलपति के दायित्व के साथ-साथ यहां का भी काम संभालेंगे.
दरअसल कई आरोपों के बाद भाषा विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति मसूद आलम को हटाया गया था. उन पर कई गंभीर आरोप थे, जिसके बाद राजभवन की ओर से जांच के बाद उन्हें तत्काल पद से हटाने की कार्रवाई की गई थी.