लखनऊ : पूर्व प्रधानमंत्री और लखनऊ के सांसद अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में इस बार फिर से भव्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मौजूद रहेंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की भी मौजूदगी होगी. संबंध में हुई तैयारी बैठक में भारतीय जनता पार्टी के नेता और रक्षामंत्री के पुत्र नीरज सिंह ने जरूरी दिशा निर्देश सभी को दिए. 17 और 18 दिसंबर 2023 को राजाजीपुरम स्थित पीएनटी ग्राउंड में अटल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारियों को लेकर कार्यक्रम संयोजक भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह द्वारा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी की अध्यक्षता में श्याम सत्संग भवन, महानगर में बैठक की गई.
स्वास्थ्य मेले का आयोजन : भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने कहा कि 'अटल जी की जयंती के अवसर पर लखनऊवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पिछले कई वर्षों से लखनऊ में बड़े स्तर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है, जोकि अटल स्मृति को समर्पित है, उनको हमारी श्रद्धांजलि है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और अन्य वरिष्ठ नेतागणों की उपस्थिति भी होगी. इसमें स्वास्थ्य विभाग की विभिन योजनाओं के स्टाॅल लगाए जाएंगे. स्वास्थ्य मेले में मेडिकल कॉलेज सहित लगभग 48 निजी अस्पताल और अन्य विभागों के स्टाॅल भी लगेंगे.'
कैंप का आयोजन करके किया गया रजिस्ट्रेशन : स्वास्थ्य मेले में जरूरतमंद व गरीब लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं व दवाई के साथ विभिन्न जांच निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी. दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंग व अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाने के लिए सभी विधानसभाओं में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कैंप का आयोजन करके रजिस्ट्रेशन भी किया गया है. आनंद द्विवेदी ने बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारी से कहा कि 'मेले का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को मिले, उसके लिए क्षेत्र में अभी से प्रचार आरंभ करें. महापौर सुषमा खर्कवाल ने भी सभी पार्षदों से होर्डिंग व अन्य माध्यमों से स्वास्थ्य मेले के प्रचार के निर्देश दिए.'
स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने की जिम्मेदारी : मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि 'बैठक में महानगर पदाधिकारी, पार्षद, मोर्चों के नगर व मंडल अध्यक्ष, महानगर प्रकोष्ठ व विभागों के संयोजक उपस्थित रहे, जिनको स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई.'