लखनऊ : लखनऊ शहर की मंडियों में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. फुटकर दुकानदार ग्राहकों से हरी सब्जियों के मुंह मांगे दाम वसूल कर रहे हैं. जबकि इन्हीं सब्जियों का थोक भाव आधे से भी कम है. फुटकर दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं पर कोई अंकुश नहीं होने से आम आदमी की जेब ढीली हो रही है. प्रशासन के पास भी ऐसे दुकानदारों पर नियंत्रण की कोई ठोस नीति नहीं है.
बता दें. उत्तर प्रदेश समेत राजधानी लखनऊ की फुटकर मंडियों में सब्जियों की कीमतों पर प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है. लिहाजा फुटकर में सब्जियां बेच रहे दुकानदारों पर कोई अंकुश न होने से वे मुंह मांगी कीमत पर खरीदारों से वसूल रहे हैं. थोक सब्जी मंडी में सब्जियों की कीमतों पर बात करें तो फुटकर दुकानदार इन सब्जियों को आधी से भी कम कीमत पर खरीद रहे हैं और फिर खुली बाजार में इन सब्जियों को दोगनी से तीन गुना भाव पर बेचते हैं.
लखनऊ में सब्जियों की कीमत
परवल- 55 रुपये किलो, कटहल- 40 रुपये किलो, शिमला- 70 रुपये किलो, तोरई- 40 रुपये किलो, करेला- 45 रुपये किलो, गाजर- 60 रुपये किलो, सेम- 40 रुपये किलो, लहसुन- 120 रुपये किलो, फूल गोभी- 35 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 40 रुपये किलो, पालक- 40 रुपये किलो, आलू- 25 रुपये किलो, प्याज 35 रुपये किलो, लौकी- 20 रुपये किलो, कद्दू- 25 रुपये किलो, टमाटर- 30 रुपये किलो, घुइयां- 30 रुपये किलो, हरी मिर्च- 80 रुपये किलो, अदरक- 100 रुपये किलो, नीबू- 80 रुपये किलो, धनिया- 80 रुपये किलो, खीरा- 40 रुपये किलो.
यह भी पढ़ें : UP Vegetable Price: त्यौहारों के सीजन में महंग हुई सब्जियां, जानें क्या है आज का दाम
सब्जियों ने बिगड़ा किचन का बजट, प्याज निकाल रहा आंसू-टमाटर भी हुआ 'लाल'