ETV Bharat / state

Vegetable Price : मंडी से निकलते ही बढ़ा दिए जाते हैं सब्जियों के भाव, दोगुनी कीमत पर बिक रही भिंडी और तोराई

राजधानी लखनऊ की मंडियों में हरी सब्जियों के दा काफी गिर गए हैं, लेकिन फुटकर बाजार में कीमतें कम नहीं हो रही हैं. ऐसा फुटकर विक्रेताओं पर कोई अंकुश न होने के चलते हैं. ऐसे में मंडी से निकलते सब्जियों के दाम दो से तीन गुने तक हो जाते हैं. आइए जानें सोमवार को मंडी में क्या रहा हरी सब्जियों का भाव.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 7:04 AM IST

लखनऊ : सरकार ने भले ही पेट्रोल-डीजल के भाव घटा स्थिर कर दिए दिए हों पर सब्जियों पर इसका असर नहीं दिख रहा है. सब्जियां आज भी बीते महीने की अपेक्षा अधिक दाम पर ही बिक रही हैं. हालांकि प्याज समेत कुछ सब्जियों के दाम कम जरूर हुए है. वहीं शहर की मंडी से निकलने के बाद सब्जियां दुकानों और ठेलों पर आते ही दोगुने मूल्य पर बिक रही हैं. सोमवार को शहर में आलू के भाव दो प्रकार के नजर आए. ठेले पर यह 20 और दुकानों पर 25 रुपये किलो बिक रहा था. सब्जी मंडी में 15-20 रुपये बिकने वाली भिंडी और तोराई ठेलों और दुकानों पर 40 से 50 रु में बिक रही है. मंडी में 15 रुपये किलो मिल रही लौकी बाजारों में 30-35 रुपये किलो बिक रही है. 15 रुपये किलो बिकने वाला खीरा बाजारों में 50 रुपये किलो तक बिक रहा है. आइए जानते हैं सोमवार को क्या रहे सब्जियों के दाम.

सब्जियों के भाव प्रति किलो (बाजार भाव)

  • टमाटर- 40 रुपये प्रति किलोग्राम
  • कटहल- 30 रुपये प्रति किलोग्राम
  • नीबू- 70 रुपये प्रति किलोग्राम
  • बैंगन- 40 रुपये प्रति किलोग्राम
  • गाजर- 60 रुपये प्रति किलोग्राम
  • सेम- 30 रुपये प्रति किलोग्राम
  • शिमला मिर्च- 70 रुपये प्रति किलोग्राम
  • धनिया- 160 रुपये प्रति किलोग्राम
  • बंद गोभी 30 रुपये प्रति किलोग्राम
  • भिंडी- 40 रुपये प्रति किलोग्राम
  • अदरक-120 रुपये प्रति किलोग्राम
  • लौकी- 30 रुपये प्रति किलोग्राम
  • प्याज-30 रुपये प्रति किलोग्राम
  • खीरा- 50 रुपये प्रति किलोग्राम
  • कद्दू- 25 रुपये प्रति किलोग्राम
  • फूल गोभी-30 रुपये प्रति किलोग्राम
  • आलू - 25 रुपये प्रति किलोग्राम
  • पालक-30 रुपये प्रति किलोग्राम


महिलाओं ने कही यह बात : बुशरा खान कहती हैं कि फुटकर में सब्जी बहुत महंगी बिक रही है. हर कोई मंडी नहीं जा सकता. मंडी में 15 से 20 रुपये में बिकने वालाे टमाटर ठेलों और दुकानों पर 30 से 40 रुपये किलो में मिल रहा है. अन्य सब्जियों के दामों में भी काफी अंतर है. इससे रसोई का बजट गड़बड़ा रहा है. सरिता त्रिपाठी का कहना है कि लगातार सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं. फुटकर में विक्रेता मनमानी दरों पर सब्जी बेच रहे हैं. इन पर किसी का अंकुश नहीं है. ऐसे विक्रेताओं पर कार्रवाई होनी चाहिए. शहर के चौक में सब्जी की दुकान संचालित करने वाले दुर्वेश ने बताया कि मंडी से लाने पर भाड़ा और खराब माल निकलने से दाम बढ़ाने पड़ते हैं.

यह भी पढ़ें : हमीरपुर: आवक कम होने से हरी सब्जियों के दाम आसमान पर, आम-आदमी परेशान

बलिया: आम के भाव में बिक रहा तरोई और टमाटर

लखनऊ : सरकार ने भले ही पेट्रोल-डीजल के भाव घटा स्थिर कर दिए दिए हों पर सब्जियों पर इसका असर नहीं दिख रहा है. सब्जियां आज भी बीते महीने की अपेक्षा अधिक दाम पर ही बिक रही हैं. हालांकि प्याज समेत कुछ सब्जियों के दाम कम जरूर हुए है. वहीं शहर की मंडी से निकलने के बाद सब्जियां दुकानों और ठेलों पर आते ही दोगुने मूल्य पर बिक रही हैं. सोमवार को शहर में आलू के भाव दो प्रकार के नजर आए. ठेले पर यह 20 और दुकानों पर 25 रुपये किलो बिक रहा था. सब्जी मंडी में 15-20 रुपये बिकने वाली भिंडी और तोराई ठेलों और दुकानों पर 40 से 50 रु में बिक रही है. मंडी में 15 रुपये किलो मिल रही लौकी बाजारों में 30-35 रुपये किलो बिक रही है. 15 रुपये किलो बिकने वाला खीरा बाजारों में 50 रुपये किलो तक बिक रहा है. आइए जानते हैं सोमवार को क्या रहे सब्जियों के दाम.

सब्जियों के भाव प्रति किलो (बाजार भाव)

  • टमाटर- 40 रुपये प्रति किलोग्राम
  • कटहल- 30 रुपये प्रति किलोग्राम
  • नीबू- 70 रुपये प्रति किलोग्राम
  • बैंगन- 40 रुपये प्रति किलोग्राम
  • गाजर- 60 रुपये प्रति किलोग्राम
  • सेम- 30 रुपये प्रति किलोग्राम
  • शिमला मिर्च- 70 रुपये प्रति किलोग्राम
  • धनिया- 160 रुपये प्रति किलोग्राम
  • बंद गोभी 30 रुपये प्रति किलोग्राम
  • भिंडी- 40 रुपये प्रति किलोग्राम
  • अदरक-120 रुपये प्रति किलोग्राम
  • लौकी- 30 रुपये प्रति किलोग्राम
  • प्याज-30 रुपये प्रति किलोग्राम
  • खीरा- 50 रुपये प्रति किलोग्राम
  • कद्दू- 25 रुपये प्रति किलोग्राम
  • फूल गोभी-30 रुपये प्रति किलोग्राम
  • आलू - 25 रुपये प्रति किलोग्राम
  • पालक-30 रुपये प्रति किलोग्राम


महिलाओं ने कही यह बात : बुशरा खान कहती हैं कि फुटकर में सब्जी बहुत महंगी बिक रही है. हर कोई मंडी नहीं जा सकता. मंडी में 15 से 20 रुपये में बिकने वालाे टमाटर ठेलों और दुकानों पर 30 से 40 रुपये किलो में मिल रहा है. अन्य सब्जियों के दामों में भी काफी अंतर है. इससे रसोई का बजट गड़बड़ा रहा है. सरिता त्रिपाठी का कहना है कि लगातार सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं. फुटकर में विक्रेता मनमानी दरों पर सब्जी बेच रहे हैं. इन पर किसी का अंकुश नहीं है. ऐसे विक्रेताओं पर कार्रवाई होनी चाहिए. शहर के चौक में सब्जी की दुकान संचालित करने वाले दुर्वेश ने बताया कि मंडी से लाने पर भाड़ा और खराब माल निकलने से दाम बढ़ाने पड़ते हैं.

यह भी पढ़ें : हमीरपुर: आवक कम होने से हरी सब्जियों के दाम आसमान पर, आम-आदमी परेशान

बलिया: आम के भाव में बिक रहा तरोई और टमाटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.