लखनऊ : उत्तर प्रदेश की लोकल सब्जी मंडियों में एक बार फिर से हरी सब्जियों के साथ-साथ परवल, लहसुन, अदरक, धनिया और अन्य सब्जियों के दाम में भी बढ़ोतरी शुरू हो गई है. लखनऊ के दुबग्गा स्थित नवीन सब्जी मंडी में हरी सब्जियों के दामों में काफी उछाल आना शुरू हो गया है. बारिश और महंगाई दोनों कारणों से खासकर हरी सब्जियां महंगी होती जा रही हैं. हालांकि, आलू व प्याज के दाम में गिरावट आई है. आइये जानते हैं 15 सितम्बर शुक्रवार को क्या रहे दाम.
यूपी में बारिश के चलते खेतों में पानी जमा होने की वजह से लोकल सब्जियों की पैदावार में गिरावट आई है. कई जगह किसानों की हरी सब्जियों की फसल खराब हो गई है. इससे सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी शुरू हो गई है. खासकर हिमाचल प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यो से उत्तर प्रदेश की मंडियों में सब्जियां आती हैं. मंडी से सब्जी लाकर बेचने वाले शंकर ने बताया कि 'बरसात व जलजमाव के चलते मंडी में सब्जियों की आवक पिछले कुछ दिनों से प्रभावित हो रही है, जिसके चलते हरी सब्जियों के दामों में तेजी आ गई है. एक सप्ताह पहले जो आवक थी वह अब और घटती ही जा रही है. खासतौर पर हरी सब्जियों के दाम में काफी उछाल आ गया है. धनिया और मिर्च की कीमतें तो एकाएक बढ़ गई हैं. सब्जियों को लाने के लिए ट्रांसपोर्ट के पड़ने वाले किराए भाड़े के चलते सब्जियों के दामों में उछाल आया है. अभी सब्जियों के दाम में और बढ़ोतरी हो सकती है.'
मंडी उपाध्यक्ष व हरी सब्जियों के थोक विक्रेता शहनवाज हुसैन बताते हैं कि 'आलू, प्याज की आवक में फिलहाल कोई कमी नहीं आई है, लेकिन बारिश और ट्रांसपोर्टेशन की वजह से इनकी भी कीमतें बढ़ सकती हैं. इसके साथ ही अभी तक टमाटर की कीमतों में भी कोई इजाफा नहीं हुआ है, लेकिन करेला, गोभी, बैगन समेत अन्य सब्जियों की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा शुरू हो गया है.'
लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर)
हरी मिर्च - 120 रुपये किलो
अदरक - 220 रुपये किलो
फूल गोभी - 30 रुपये/प्रति पीस
टमाटर - 60 रुपये किलो
घुइयां - 40 रुपये किलो
पालक - 40 रुपये किलो
गाजर - 60 रुपये किलो
आलू - 20 रुपये किलो
लहसुन - 180 रुपये किलो
प्याज - 25 रुपये किलो
नींबू - 70 रुपये किलो
भिंडी - 50 रुपये किलो
तोरई - 30 रुपये किलो
कद्दू - 30 रुपये किलो
लौकी - 30 रुपये किलो
सेम - 40 रुपये किलो
परवल - 90 रुपये किलो
करेला - 60 रुपये किलो
हरी धनिया - 280 रुपये किलो