लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सब्जी मंडियों में बैंगन, परवल, कटहल, पालक, गोभी की कीमतों में उतार चढाव हो रहा है. यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) में रोजाना असमानता से खरीददारी करने वालों में संशय बना रहता है. इन हालात से रोजाना लोगों का सामना हो रहा है.
लखनऊ में सब्जियों के दाम में उतार-चढ़ाव: उत्तर प्रदेश की सब्जी मंडियों में कई सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. फुटकर सब्जी मंडी में रोजाना असमानता बनी हुई है. सब्जी खरीदने पहुंचीं गायत्री ने कहा कि परवल की कीमत 55 रुपये किलो है. इसी तरह कटहल, करेला, तरोई, सेम, शिमला मिर्च की कीमतें बहुत ज्यादा है. इन सब्जियों को खरीदना आम आदमी के बजट में नहीं है.
खरीददार अनामिका ने कहा कि लखनऊ में सब्जियों की कीमते (Vegetable price in Lucknow) बढ़ गयी हैं. लहसुन,अदरक, हरी मिर्च, नींबू, धनियां की कीमतें आसमान छू रही हैं. सब्जी दुकानदार राशिद, रफीक और किशन ने कहा कि खरीददार पहले से कम सब्जियां खरीद रहे हैं. कम सब्जियां बिकने से सब्जियां बच रही हैं. अगले दिन इन सब्जियों को ग्राहक नहीं खरीदते हैं. इससे काफी नुकसान हो रहा है. सब्जियां महंगी होने के कारण दुकानदार और ग्राहक दोनों को नुकसान हो रहा है.
जानिए लखनऊ में सब्जियों की कीमतें: परवल- 55 रुपये किलो, कटहल- 40 रुपये किलो, शिमला- 70 रुपये किलो, तोराई- 40 रुपये किलो, करेला- 45 रुपये किलो, गाजर- 60 रुपये किलो, सेम- 40 रुपये किलो, लहसुन- 120 रुपये किलो, फूल गोभी- 35 रुपये/प्रति पीस, भिंडी- 40 रुपये किलो, पालक- 40 रुपये किलो, आलू- 25 रुपये किलो, प्याज 35 रुपये किलो, लौकी- 20 रुपये किलो, कद्दू- 25 रुपये किलो, टमाटर- 30 रुपये किलो, घुइयां- 30 रुपये किलो, हरी मिर्च- 80 रुपये किलो, अदरक- 100 रुपये किलो, नीबू- 80 रुपये किलो, धनिया- 80 रुपये किलो, खीरा- 40 रुपये किलो. (UP Vegetable Price Update 4 October 2023)
ये भी पढ़ें- लखनऊ विकास प्राधिकरण में करोड़ों के प्लॉट का एक और घोटाला, जांच शुरू